Amitabh Bachchan से ही-मैन Dharmendra तक, ये सितारे भी नहीं बच पाए भोजपुरी सिनेमा के चार्म से, क्या आपने देखा इनका भोजपुरिया अंदाज
Bhojpuri Cinema : बॉलीवुड के कई नामी सितारों ने भोजपुरी सिनेमा में भी काम किया है, तो फिर देर न करते हुए एक नजर डालते हैं इन स्टार्स की भोजपुरी फिल्मों की ओर.
Bollywood Popular Stars Who Featured in Bhojpuri Films: भोजपुरी सिनेमा इन दिनों खूब चर्चा में छाया हुआ है. आपने इन दिनों यह खबरें तो खूब सुनी होंगी कि भोजपुरी सिनेमा का यह सितारा बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ रहा है, इस एक्ट्रेस ने भोजपुरी फिल्में छोड़कर बॉलीवुड में काम करना शुरू कर दिया है... लेकिन आज हम आपको इसके विपरीत वह खबर सुनाने जा रहे हैं जहां पर बॉलीवुड सितारे भोजपुरी सिनेमा की चकाचौंध से बच नहीं पाए. जी हां आज हम बात करेंगे उन सितारों की जो बॉलीवुड का बड़ा नाम होने के बावजूद भोजपुरी सिनेमा में अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुके हैं. अमिताभ बच्चन से लेकर हेमा मालिनी जैसे सितारे भोजपुरी फिल्मों में डेब्यू कर बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाते नजर आए हैं.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)
बॉलीवुड के महानायक भी भोजपुरी सिनेमा में अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुके हैं अमिताभ बच्चन भोजपुरी सिनेमा की सुपरहिट फिल्म गंगा में काम करते हुए दर्शकों का खूब दिल जीता था. इस फिल्म फिल्म में हेमा मालिनी भी नजर आईं थी. इसके अलावा बिग बी दो और फिल्मों में नजर आए हैं जिसका नाम गंगोत्री और गंगा देवी है.
धर्मेंद्र (Dharmendra)
बॉलीवुड के हीमैन भी फिल्म देश परदेश में नजर आए थे इस फिल्म में धर्मेंद्र का भोजपुरिया अंदाज दर्शकों को फुल फिल्मी अंदाज में देखने को मिला था. इस फिल्म में उनके अपोजिट रति अग्निहोत्री देखने को मिली थीं.
जैकी श्रॉफ (Jacky Shroff)
हम जानते हैं आप यह नाम इस लिस्ट में सुनकर काफी शॉक्ड होंगे. लेकिन यह बात सच है कि जैकी श्रॉफ ने एक नहीं बल्कि दो सुपरहिट भोजपुरी फिल्मों में काम किया है. जिसका टाइटल हम हई खलनायक और बलिदान रखा गया है.
नगमा (Nagma)
सलमान खान के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली नगमा भी रवि किशन और मनोज तिवारी के साथ कई भोजपुरी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. भोजपुरी सिनेमा में नगमा रवि किशन की केमिस्ट्री आज भी याद की जाती है.
यह भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler Alert: माया ने अनुपमा-अनुज के खिलाफ रचा शण्यंत्र, छोटी अनु को ढाल बनाकर अपने इरादे में होगी कामयाब!