Shweta Mahara-Ankush Raja Hit Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा देश-विदेश में एक अलग ही लेवल सेट करता नजर आ रहा है. इंटरनेट पर जहां पहले पंजाबी गानों की धूम मचा करती थी तो वहीं अब इस लिस्ट में कई भोजपुरी गाने अपनी जगह बनाते नजर आ रहे हैं.


भोजपुरी सिनेमा में अपनी अदाकारी की छाप छोड़ने वाले ये सितारे अब इंटरनेट पर भी अपना जलवा दिखा रहे हैं. आज भोजपुरी सिनेमा के हर दूसरे गाने की शूटिंग विदेशी सरजमीं पर हो रही है. ऐसा ही एक गाना हम आपके लिए इस खबर में लेकर आए हैं.


अंकुश राजा और श्वेता महारा का यह गाना दुबई में शूट हुआ है. इस गाने ने बीते काफी हफ्तों से गर्दा उड़ाया हुआ है. अंकुश राजा (Ankush Raja) और श्वेता महारा (Shweta Mahara) ने बेहद कम वक्त में काफी नाम कमा लिया है. दोनों की केमिस्ट्री बड़े पर्दे पर लाजवाब नजर आती है.


वैसे यह बात तो माननी पड़ेगी जब जब अंकुश राजा ने शिल्पी राज के साथ सुरों का जादू चलाया है तो वह गाना सुपर डुपर हिट साबित हुआ है. शिल्पी राज की आवाज और श्वेता महारा का कातिलाना अंदाज किसी का भी दिल चुरा सकता है. जानकारी के लिए बता दें इस गाने का टाइटल 'बॉयफ्रेंड बदलत रही' रखा गया है.



आप इस शानदार गाने को वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड भोजपुरी पर सुन सकते हैं. यह गाना 8 महीने पहले रिलीज किया गया था. इस गाने में अंकुश राजा और शिल्पी राज ने अपनी जुगलबंदी से दर्शकों को दंग कर दिया है. देखते ही देखते इस गाने ने 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज इकट्ठा कर लिए हैं. फिलहाल इस गाने को 2.2 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. वैसे यह पहली दफा नहीं है जो अंकुश राजा शिल्पी राज ने कोई गाने के लिए एक साथ हाथ बढ़ाया हो इन दोनों को हर दूसरी एल्बम एक साथ काम करते देखा गया है.


ये भी पढ़ें- 


अचानक बॉलीवुड को अलविदा कह गई थीं 90 के दशक की एक्ट्रेस Shilpa Shirodkar, अब रहती हैं यहां!


स्ट्रगल के दिनों में डांस टीचर रह चुकी हैं Nora Fatehi, दिशा पटानी को सिखाती थीं डांस