Korean Boys Dances On 'Patli Kamariya': अभी तक भोजपुरी सिनेमा की गूंज देश में सुनाई दे रही थी तो वहीं अब यह गूंज विदेश तक भी जा पहुंची है. यकीन नहीं होता तो आप बीटीएस (BTS) आर्मी की ये वीडियो देख लीजिए. बीटीएस बॉयज की फैन फॉलोइंग भारत में तेजी की रफ्तार से बढ़ती जा रही है ऐसे में हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें यह बीटीएस बॉयज भोजपुरी गाने 'पतली कमरिया' पर ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं. जब से सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हुआ है तब से बीटीएस आर्मी के साथ-साथ भोजपुरी जगत के चाहने वाले खुशी से झूमते दिखाई दे रहे हैं. 


पतली कमरिया पर नाचे कोरियन बॉयज 
लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें वायरल हो रहा है यह वीडियो बीटीएस बॉयज का एडिटेड वर्जन है. यह गाना उनकी एल्बम डायनामाइट का है, जिस पर पतली कमरिया गाना एडिट किया गया है. पर मानना पड़ेगा जिसने भी यह कलाकारी दिखाई है उसे जनता ने 100 में से 100 नंबर दिए हैं. बीटीएस की वीडियो पर यह भोजपुरी तड़का लगता देख एक पल के लिए लोग भी काफी हैरान हो गए थे. इन दिनों पतली कमरिया पर एक से एक बड़े सितारे ने रील बनाकर शेयर की है. ऐसे में बीटीएस बॉयज की ये वीडियो भी खूब पसंद की जा रही है.






बीते कुछ दिनों में भोजपुरी जगत की फैन फॉलोइंग में काफी इजाफा देखने को मिला है. तंजानिया के किली पॉल भी अक्सर भोजपुरी गानों पर वीडियो बनाते नजर आते हैं. भोजपुरी सिनेमा में तेजी से आ रहे इन बदलावों को सबने नोटिस किया है. ऐसे में भोजपुरी जगत के माने अभिनेता और निर्देशक कड़ी मशक्कत करते हुए भोजपुरी सिनेमा को एक नया लेवल देने की कोशिश कर रहे हैं. यूट्यूब से लेकर सोशल मीडिया की दुनिया तक आए दिन भोजपुरी सिनेमा का कोई ना कोई गाना टॉप चार्ट में शुमार होता नजर आता है.


यह भी पढ़ें- 11 साल सेक्सुअल अब्यूज का शिकार हुए ये डायरेक्टर, आज इंडस्ट्री के दिग्गजों में शुमार होता है नाम