Pawan Singh Bhojpuri New Song: भोजपुरी जगत के मेगास्टार पवन सिंह (Pawan Singh) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. पवन सिंह के गाने और फिल्में भोजपुरी सिनेमा में हमेशा छाई रहती हैं. ये बात तो सभी जानते हैं कि पवन सिंह की जोड़ी अक्षरा सिंह के साथ खूब जमती है, लेकिन जब से इन दोनों के बीच दूरियां बड़ी हैं तब से पवन सिंह भोजपुरी जगत में आने वाली नई-नई एक्ट्रेस के साथ म्यूजिक वीडियो में रोमांस फरमाते नजर आ रहे हैं. बीते काफी दिनों से पवन सिंह का एक गाना खूब धमाल मचा रहा है. यह गाना 7 महीने पहले एंटरटेन रंगीला पर रिलीज किया गया था. वायरल हो रहे गाने में पवन सिंह एक्ट्रेस चांदनी सिंह के साथ दिखाई दे रहे हैं. इन दोनों की केमिस्ट्री को देखने के लिए लाखों दर्शक वीडियो को सर्च करके देख रहे हैं.
पवन सिंह के गाने का टाइटल पटर पिया रे रखा गया है. यह गाना फिल्म बॉस का है. डीजे की बीट पर पवन सिंह और चांदनी सिंह ताबड़तोड़ डांस करते नजर आ रहे हैं. इस समय पवन सिंह का चांद सिंह के साथ काजल राघवानी और महेश मांजरेकर भी नजर आ रहे हैं. अब सोचिए जब स्टार कास्ट धमाकेदार है तो फिल्म तो सुपर डुपर हिट होनी ही थी.
पवन सिंह का यह गाना व्यूज के रिकॉर्ड तोड़ते हुए 10 मिलियन का आंकड़ा जल्द ही पार करने जा रहा है. फिलहाल इस गाने पर 9.5 मिलियन व्यूज देखने को मिल रहे हैं. पवन सिंह के गाने के लिरिक्स सुमित ने लिखे हैं. तो वहीं इसे म्यूजिक छोटे बाबा ने दिया है. ये गाना फैंस की जुबां पर चढ़ गया है और हर दूसरा शख्स इस गाने पर ठुमके लगाता नजर आ रहा है.