Chhalakata Hamro Jawaniya Bhojpuri Song: पवन सिंह और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) की जोड़ी हमेशा से ही भोजपुरी सिनेमा की सुपरहिट जोड़ियों में से एक रही है. पवन सिंह के साथ काजल राघवानी को बड़े पर्दे पर देख दर्शक खुशी से झूम उठते हैं. पवन सिंह के पुराने गाने हो या नए गाने सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होते नजर आते हैं. पवन सिंह के गानों ने व्यूज के सभी रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. मिलियंस का आंकड़ा पार करते हुए सभी को हैरान कर डाला है. एक ऐसा ही गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें काजल राघवानी की इठलाती अदाएं ऊपर से पवन सिंह का बेखौफ अंदाज दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. इन दोनों का ये रोमांटिक वीडियो यूट्यूब पर छाया हुआ है.
पवन सिंह (Pawan Singh) के गाने का टाइटल छाला काटा हमरो जवनिया रखा गया है. इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी पर रिलीज किया गया है. इस गाने पर 451 मिलियन व्यूज देखने को मिल रहे हैं. 1 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है, साथ ही हजारों लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट कर अपने दिल की बात कही है. पवन सिंह का नाम भोजपुरी सिनेमा के नामी सितारों में गिना जाता है.
पवन सिंह का दबदबा सोशल मीडिया पर खूब देखने को मिलता है. पवन सिंह के गाने में जहां काजल रघवानी ने अपनी पतली कमर का जादू चलाया है तो वहीं प्रियंका सिंह ने अपनी सुरीली आवाज से दर्शकों का दिल दुखाया है इस गाने में पवन सिंह और प्रियंका सिंह की मजेदार जुगलबंदी देखने को मिल रही है. पवन सिंह के शानदार गाने के लिरिक्स आजाद सिंह ने लिखी है तो वही बता दे यह गाना फिल्म भोजपुरिया राजा का है.
ये भी पढ़ें:
Ek Villain Returns के गाने ‘शामत’ का टीजर रिलीज, फैंस पर चलेगा Tara Sutaria की आवाज का जादू
Urfi Javed के अतरंगी फैशन का हिस्सा बने Ranveer Singh! एक्ट्रेस ने इस बार कर डाला कुछ ऐसा कि...