Chhath Nahay Khaay Bhojpuri Songs: छठ पूजा की शुरुआत 28 अक्टूबर यानी आज से हो गई है. नहाय खाय के साथ ही चारों और फिजाओं में छठ मैय्या के गीत सुनाई देने लगते हैं. खासतौर पर भोजुपरी गीतों का छठ पर्व पर काफी महत्व है. डूबते सूर्य या उगते सूर्य को अर्घ्य देने के दौरान घाटों पर व्रती और उनके परिवार के लोग इन्हीं छठ गीतों को सुनकर त्योहार का आनंद लेते हैं. छठ पर नहाय खाय के दौरान आप इन स्पेशल भोजपुरी गीतों को सुन सकते हैं.
आ गईली छठी मईया
रितेश पांडे की आवाज में गाया गीत ‘आ गईली छठी मईया’ छठ के मौके पर सुना जाने वाला काफी पॉपुलर भोजपुरी सॉन्ग है. यह गाना साल 2019 में रिलीज हुआ था.
घरे घरे होता माई के बरतिया
आम्रपाली दुबे की आवाज में गाया ये गाना भी छठ के त्योहार का बखान करता है. ये गीत घरों और घाटों पर काफी बजता है.
जल्दी उगी आज आदित गोसाई
जल्दी उगी आज आदित गोसाई इस गीत को मशहूर भोजपुरी सिंगर पवन सिंह ने गाया है. ये गीत भी छठ नहाय खाय के दौरान खूब बजाया जाता है. इस गीत को मनोज मतलबी ने लिखा है.
केलवा के पात पर
शारदा सिंह की आवाज में गाया गीत केलवा के पात पर भी छठ के पर्व के दौरान घरों और घाटों में काफी बजाया जाता है. इस गीत में छठ पर्व की महिला का बखान किया गया है.
जोड़े-जोड़े सुपवा तोरे चढ़इबो
भोजपुरी की मशहूर सिंगर कल्पना का छठ गीत ‘जोड़े-जोड़े सुपवा तोरे चढ़इबो’ भी काफी पसंद किया जा रहा है. इस गीत को विनय बिहारी ने लिखा है और इसका म्यूजिक सोहन लाल ने दिया है. छठ पर्व पर इस गीत को बजाकर आपको त्योहार की फील होती है.