Chhath Puja 2023: रानी चटर्जी से लेकर Pawan Singh तक, Bhojpuri सितारों ने दी छठ की बधाई, किसी ने गाना गाया तो किसी ने पीली साड़ी में की पूजा
छठ का त्योहरा बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है. भोजपूरी सेलेब्स भी इस त्योहार को बड़े उल्लास के साथ मनाते हैं. ऐसे में भोजपूरी स्टार्स ने अपने फैंस को छठ की ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं.
Chhath Puja 2023: महापर्व छठ पूजा की शुरुआत हो चुकी है. हर साल की तरफ इस बार भी बिहार में छठ पूजा की रौनक देखने को मिल रही है. वहीं भोजपूरी सितारे भी बढ़ चढ़ कर इस त्यौहार में हिस्सा लेते हैं. सोशल मीडिया पर कई सारे सितारों ने अपने फैंस को छठ पूजा की ढेर सारी बधाइयां भी दी हैं.
भोजपूरी के सुपरस्टार पनव सिंह से लेकर रानी चटर्जी सहित भोजपूरी के कई सितारों ने सोशल छठ की ढेर सारी शुभकामनां दी हैं. इस लिस्ट में पहला नाम पवन सिंह का आता है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर छठ का नया गाना शेयर करते हुए फैंस को छठ की बधाइयां दी हैं. गाने का नाम जल थल सेवनी है, जिसमें वह छठी मईया की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
वहीं रानी चटर्जी ने भी अपने चाहने वालों को छठ की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं. एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर किया है, जहां वह सोलह श्रंगार में नजर आ रही है. इसके अलावा उन्होंने छठ का नया गाना भी अपने फैंस के साथ शेयर किया है.
View this post on Instagram
भोजपूरी एक्टर निरउआ ने भी सोशल मीडिया पर छठ की तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे भी नजर आ रही हैं. बता दें कि दोनों का छठ का एक नया गाना आया है, जिसमें दोनों सितारे छठ की पूजा करते हुए नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
वहीं अक्षरा सिंह ने भी छठ के खास मौके पर अपना नया गाना शेयर करते हुए फैंस को छठ की बछाइयां दी हैं.
View this post on Instagram