Chhath Puja 2023: महापर्व छठ पूजा की शुरुआत हो चुकी है. हर साल की तरफ इस बार भी बिहार में छठ पूजा की रौनक देखने को मिल रही है. वहीं भोजपूरी सितारे भी बढ़ चढ़ कर इस त्यौहार में हिस्सा लेते हैं. सोशल मीडिया पर कई सारे सितारों ने अपने फैंस को छठ पूजा की ढेर सारी बधाइयां भी दी हैं.
भोजपूरी के सुपरस्टार पनव सिंह से लेकर रानी चटर्जी सहित भोजपूरी के कई सितारों ने सोशल छठ की ढेर सारी शुभकामनां दी हैं. इस लिस्ट में पहला नाम पवन सिंह का आता है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर छठ का नया गाना शेयर करते हुए फैंस को छठ की बधाइयां दी हैं. गाने का नाम जल थल सेवनी है, जिसमें वह छठी मईया की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं.
वहीं रानी चटर्जी ने भी अपने चाहने वालों को छठ की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं. एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर किया है, जहां वह सोलह श्रंगार में नजर आ रही है. इसके अलावा उन्होंने छठ का नया गाना भी अपने फैंस के साथ शेयर किया है.
भोजपूरी एक्टर निरउआ ने भी सोशल मीडिया पर छठ की तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे भी नजर आ रही हैं. बता दें कि दोनों का छठ का एक नया गाना आया है, जिसमें दोनों सितारे छठ की पूजा करते हुए नजर आ रहे हैं.
वहीं अक्षरा सिंह ने भी छठ के खास मौके पर अपना नया गाना शेयर करते हुए फैंस को छठ की बछाइयां दी हैं.