Chhath Puja Songs: कुछ ही दिनों में बिहार का महापर्व छठ को आने वाला है. इस साल 17 नवंबर से इस पावन पर्व की शुरुआत होने जा रही है. ऐसे में इस त्योहार की तैयरियां शुरू हो चुकी हैं. बिहारियों के लिए छठ सिर्फ एक त्योहार नहीं है, ये एक इमोशन हैं. छठ बिहार के लोगों से जुड़ा एक ऐसा पर्व है, जिसका वह हर साल बेसब्री से इंतजार करते हैं. 


इन भोजपुरी गानों के बिना अधूरा है पावन पर्व छठ
वहीं आस्था के साथ-साथ छठ के गीत का भी अपना एक अलग महत्तव है. इन गानों के बिना छठ का पर्व अधूरा है. तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे मशहूर भोजपूरी गानों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हर साल बजते हैं. नीचे देखें पूरी लिस्ट


उग हे सूरज देव



इस गाने में भोजपुरी की मशहूर सिंगर अनुराधा पौडवाल ने गाया है. वहीं हर साल छठ पूजा में ये गीत जरूर बजता है. 


आ गईली छठी मईया



रितेश पांडे ने इस भोजपुरी गाने को अपनी आवाज दी है. छठ का ये गीत भी काफी लोकप्रिय है. 


छठ करे आई 



इस सुपरहिट गाने को भी रितेश पांडे ने ही गाया है. छठ के पावन पर्व पर यह गाना बिहार के घर घर सुनने को मिलता है.


छठी मईया सुन ली पुकार



छठ का ये गीत भी खूब पॉपुलर है. इस गाने को खूब पसंद किया जाता है. बता दें कि इसे  अंजली भारद्वाज ने गाया है.


कांच ही बांस के बहंगिया



इस छठ गीत को अनुराधा पौडवाल ने अपनी मधुर आवाज दी है. ये गाना भी खूब मशहूर है.


छपरा छठ मनाएंगे



भोजपूरी के मशहूर सिंगर खेसारी लाल यादव का ये गाना खूब पॉपुलर है. कई लोग इस गाने पर रील्स भी बनाते हुए नजर आते हैं. बाकी छठ गीत के मुकाबले ये गाना काफी अलग है.


पेन्हीं ना बलम जी पियरिया



छठ के इस गीत को काजल राघवानी ने गाया है. 


ये भी पढ़ें: Rashmika Mandanna के बाद अब डीपफेक के शिकंजे में फंसीं Katrina Kaif, 'टाइगर 3' के सीन में टॉवेल की जगह एक्ट्रेस को पहनाए 'शर्मनाक' कपड़े