Diljale Song Chusat Chusate Daant Kaat Lihave Going Viral: सोशल मीडिया के गलियारों पर इन दिनों भोजपुरी सितारे धूम मचाते नजर आ रहे हैं. यूट्यूब पर टॉप म्यूजिक वीडियो में कई भोजपुरी गाने शुमार हैं. लेकिन कहना पड़ेगा जो बात पहले के गानों में हुआ करती थी वह बात अब के गानों में कहा देखने को मिलती है. ऐसे में आज हम आपके लिए भोजपुरी जगत का एक मशहूर गाना लेकर आए हैं यह गाना आपको पुराने दिनों की याद फिर से दिला देगा. निरहुआ और रानी चटर्जी के गाने को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था. यह गाना फिल्म दिलजले का है. 10 साल पहले रिलीज हुई इस को दर्शक भुलाए नहीं भूल सकते. इस फिल्म ने उस दौरान बॉक्स ऑफिस के सभी रिकॉर्ड तोड़ डाले थे. निरहुआ (Nirahua) भोजपुरी जगत का वह नामी चेहरा हैं जिनके गानों और फिल्मों का इंतजार उनके चाहने वाले टकटकी लगाए करते हैं. तो वहीं रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) भी कुछ कम पॉपुलर नहीं.
निरहुआ और रानी चटर्जी के वायरल हो रहे गाने का टाइटल 'चुस्त चूसते दांत काट लियहे' रखा गया है. इस वीडियो में रानी चटर्जी ने अपनी दमदार अदाकारी से लाखों दर्शकों का दिल चुरा लिया है. रानी चटर्जी वीडियो में नीली साड़ी पहनी पतली कमर लचकाते नजर आ रही हैं. तो वहीं निरहुआ वीडियो में रॉयल ब्लू कलर के कोट में खूब जच रहे हैं.
यह गाना 10 साल पहले टी -सीरीज हमार भोजपुरी पर रिलीज किया गया था. इस गाने को 2,486,881 बार देखा जा चुका है. इस गाने पर लगातार व्यूज और लाइक्स की गिनती बढ़ती जा रही है. इस फिल्म में दिनेश लाल यादव और रानी चटर्जी के अलावा स्वाति वर्मा, आनंद मोहन, विराज भट्ट जैसे मशहूर अभिनेता एक साथ नजर आ रहे हैं. इस गाने को विपिन सचदेवा खुशबू जैन और गोलू ने गाया है. इस गाने को म्यूजिक अशोक कुमार ने दिया है. इस गाने के लिरिक्स प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं.
ये भी पढ़ें:
नाना बनने पर Anil Kapoor ने मारा अपनी फिल्म 'दिल धड़कने दो' का ये डायलॉग