Crazy Mujhko Kar Deti Hai Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा में अपनी अदाकारी के दम पर लाखों दिलों पर राज करने वाले मशहूर अभिनेता निरहुआ (Nirahua) की दुनिया दीवानी है. उनकी रोमांटिक फिल्मों के साथ-साथ लोग उनके गानों को भी खूब पसंद करते हैं. निरहुआ इन दिनों फिल्मी पर्दे से दूर राजनीति की दुनिया में अपना दबदबा दिखाते नजर आ रहे हैं, लेकिन उनके चाहने वाले उन्हें अभी भी याद कर रहे हैं. रोजाना निरहुआ का कोई ना कोई गाना इंटरनेट पर वायरल होता नजर आता है. निरहुआ के अधिकतर गाने आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) के साथ वायरल होते दिखते हैं. आज जिस गाने ने धूम मचाई हुई है उस गाने का टाइटल 'क्रेजी मुझको कर देती है' रखा गया है. यह गाना फिल्म लल्लू की लैला का है. आप इस वीडियो को देख यह तो समझ ही गए होंगे कि लल्लू कौन है और लैला कौन है.


लेकिन इस टाइटल के हिसाब से देखा जाए तो आम्रपाली दुबे को निरहुआ को परेशान करना चाहिए था, लेकिन यहां पर तो कुछ उल्टा ही होता नजर आ रहा है. इस वीडियो में निरहुआ आम्रपाली दुबे की नाक में दम कर रहे हैं. यहां तक कि आम्रपाली दुबे तो निरहुआ की हरकतों की वजह से पूल के अंदर गिरते-गिरते बची हैं. लेकिन फिर भी निरहुआ अपनी हरकतों से बाज नहीं आए और ताबड़तोड़ डांस के साथ दर्शकों को भी अपने साथ नचाते दिख रहे हैं.



निरहुआ और आम्रपाली दुबे का यह गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी पर साल 2019 में रिलीज किया गया था. इस गाने पर एक मिलियन से भी ज्यादा व्यूज देखने को मिल रहे हैं. हजारों दर्शकों ने इस वीडियो पर लाइक और कमेंट की बेशुमार बारिश की है. यह गाना दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे ने गाया है. इस गाने के लिरिक्स संतोष पुरी ने लिखे हैं. तो वहीं इस गाने को म्यूजिक मधुकर आनंद ने दिया है. यह गाना दर्शकों की जुबां पर रटा हुआ नजर आ रहा है.


यह भी पढ़ें


दिल्ली में नहीं होगा Munawar Faruqui का शो, VHP की धमकी के बाद दिल्ली पुलिस ने उठाया ये बड़ा कदम


आशिकी हिट होते ही बदल गई थी Anu Aggarwal की किस्मत लेकिन एक हादसे से बर्बाद हो गई ज़िंदगी!