Bhojpuri Song: लाल साड़ी पहने निधि झा ने धड़काया Pawan Singh का दिल, वीडियो देख झूम उठी महफ़िल
Bhojpuri News: इस गाने में पवन सिंह लुलिया के साथ ताबड़तोड़ रोमांस करते नजर आ रहे हैं. लाल साड़ी पहने निधि झा अपनी इठलाती अदाओं से लाखों दर्शकों को दीवाना बनाने में लगी हुई है.
Pawan Singh Romantic Video With Nidhi Jha: पवन सिंह भोजपुरी जगत के मेगास्टार हैं.पवन सिंह भोजपुरी जगत के उन कंट्रोवर्शियल स्टार्स में से एक हैं जिनकी प्रोफेशनल लाइफ तो खूब चर्चाओं में छाई रहती ही है. साथ ही उनकी पर्सनल लाइफ के किस्से भी सोशल मीडिया के गलियारों पर वायरल होते नजर आते हैं. पवन सिंह (Pawan Singh) की शादीशुदा जिंदगी से लेकर एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर की खबरें आए दिन खबरों के बाजार में छाई रही थीं. लेकिन पवन सिंह को कभी भी इन खबरों से फर्क नहीं पड़ा. वह अपनी जिंदगी को अपने हिसाब से जीना जानते है. बीते 2 महीने पहले पवन सिंह अपने डाइवोर्स की खबरों के चलते साथ ही खेसारी के साथ लड़ाई के चलते हॉट टॉपिक बने हुए थे. लेकिन पवन सिंह की गाड़ी फिर एक बार ट्रैक पर आ चुकी है.
पवन सिंह लगातार अपने नए गाने और फिल्में रिलीज कर रहे हैं. यूं तो पवन सिंह ने अपने फिल्मी करियर में कई बड़ी हीरोइनों के साथ काम किया है. लेकिन बड़े पर्दे पर उनको जब भी निधि झा उर्फ लुलिया के साथ देखा गया है तो चाहने वालों ने उन पर खूब प्यार बरसाया है. पवन सिंह का ये गाना इन दिनों खूब धमाल मचा रहा है. इस गाने में भी पवन सिंह लुलिया के साथ ताबड़तोड़ रोमांस करते नजर आ रहे हैं. लाल साड़ी पहने निधि झा अपनी इठलाती अदाओं से लाखों दर्शकों को दीवाना बनाने में लगी हुई है.
सोचिए जब निधि झा को लाल साड़ी में देख पवन सिंह उनके दीवाने हो सकते हैं तो आप क तो दिल पिघलना लाजमी है. बता दें पवन सिंह और निधि झा के इस गाने का टाइटल ढिबरी में रहुए ना तेल रखा गया है. इस गाने को 2 साल पहले वेव धमाका पर रिलीज किया गया था. फिलहाल इस गाने को 88 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. और जिस तरह से इस गाने पर व्यूज की गिनती बढ़ रही है, लग रहा है यह जल्द ही 100 मिलियन का आंकड़ा भी पार कर जाएगा.