Bhojpuri Song: 'दिलवा ले गईले राजा' में नीलम गिरी का दिलकश अंदाज, लाल साड़ी में गिराई ‘बिजली‘
Bhojpuri News: शिल्पी राज के नए गाने का टाइटल दिलवा ले गइले राजा रखा गया है. इस वीडियो में नीलम गिरी अपनी सहेलियों के साथ बैठे हुए अपने राजा के ख्वाबों में खोई हुई दिखाई दे रही हैं..
New Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा की फीमेल सिंगर की लिस्ट में शिल्पी राज का नाम टॉप पर आता है. शिल्पी राज (Shilpi Raj) किसी न किसी वजह से चर्चाओं में छाई रहती हैं. हाल में शिल्पी राज का एक नया गाना रिलीज हुआ है. यह गाना बीते दिन निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड पर शेयर किया गया है.
इस गाने में शिल्पी राज अपनी दमदार गायकी का जादू चला रही हैं. शिल्पी राज के साथ-साथ इस वीडियो में नीलम गिरी (Neelam Giri) का इठलाता अंदाज फैंस को दीवाना बनाए जा रहा है. शिल्पी राज के नए गाने का टाइटल दिलवा ले गइले राजा रखा गया है. इस वीडियो में नीलम गिरी अपनी सहेलियों के साथ बैठे हुए अपने राजा के ख्वाबों में खोई हुई दिखाई दे रही हैं.
एक दिन में एक मिलियन व्यूज
इस वीडियो को मात्र 1 दिन में एक मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. 24000 लोगों ने इस वीडियो पर लाइक का बटन दबाते हुए नीलम गिरी और शिल्पी राज पर अपना प्यार लुटाया है. इस गाने को म्यूजिक आर्य शर्मा ने दिया है. इस गाने के लिरिक्स प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं. लाल साड़ी पहने, मांग में सिंदूर लगाए और कानों में बड़े-बड़े झुमके पहने नीलम गिरी बला की खूबसूरत लग रही हैं. नीलम गिरी के कातिलाना डांस मूव्स फैंस का दिल चुराते नजर आ रहे हैं.
वैसे यह पहली दफा नहीं है जो नीलम और शिल्पी का कोई गाना इतना वायरल हुआ हो. इससे पहले भी नीलम गिरी और शिल्पी राज एक साथ कई गानों में अदायगी और गायकी का तड़का लगा चुके हैं.
बात करें इस वीडियो पर आए फैंस के रिएक्शन की तो एक यूजर ने कमेंट करके लिखा - मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं... तो किसी दूसरे यूजर ने लिखा- मजेदार गाना.. इसके अलावा भी कई सारे कमैंट्स निलम गिरी और शिल्पी राज की तारीफ में लिखे गए हैं.
ये भी पढ़ें:-