Guess Who: लाल घूंघट में मुंह छुपाए दिख रही इस भोजपुरी एक्ट्रेस को पहचाना क्या?
Dilwa Le Gaile Raja: लाल घुंघट में छुपा ये खूबसूरत चेहरा दर्शकों को अपने इशारों पर नचाना नजर आ रहा है.
Guess The Celeb Name: भोजपुरी गाने आए दिन इंटरनेट पर तहलका मचाते नजर आते हैं. इन गानों के जरिए भोजपुरी सिनेमा में कई नए चहेरे दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना लेते हैं. हाल ही में इंटरनेट पर शिल्पी राज का एक गाना खूब वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में दिख रही भोजपुरी एक्ट्रेस पर से चाहने वाले अपनी नजरें हटाए नहीं हटा पा रहे. लाल घुंघट में छुपा ये खूबसूरत चेहरा दर्शकों को अपने इशारों पर नचाना नजर आ रहा है. ऐसे में चाहने वाले बेताब हुए जा रहे हैं कि आखिर इस लाल घुंघट के पीछे छुपे चेहरे का नाम क्या है. आपके हर सवाल का जवाब हम इस रिपोर्ट में लेकर आ चुके हैं. शिल्पी राज के इस गाने में भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी (Neelam Giri) अपनी पतली कमर का जादू चलाती नजर आ रही हैं.
नीलम गिरी और शिल्पी राज ने जुगलबंदी करते हुए दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया है. शिल्पी राज के इस गाने का टाइटल दिलवाले गइले राजा रखा गया है. भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी का यह गाना निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड पर रिलीज किया गया था. रिलीज के साथ ही इस गाने ने दर्शकों की निगाहें अपनी और खींच ली थीं. नीलम गिरी के चाहने वाले इस गाने पर बेशुमार प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं.
इस गाने ने देखते ही देखते 38 मिलीयन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है. तीन लाख से भी ज्यादा दर्शकों ने इस वीडियो पर लाइक का बटन दबाया है. इस गाने को म्यूजिक आर्य शर्मा ने दिया है. इस गाने के लिरिक्स प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं. नीलम गिरी को लाल साड़ी में डांस करता हुआ देख उनके चाहने वाले उन पर दिल हारकर प्यार लुटा रहे हैं. इस गाने की छोटी-छोटी क्लिप्स इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें नीलम गिरी का चेहरा घुंघट में छिपा नजर आ रहा है.