Nirahua Birthday: इस भोजपुरी स्टार ने नशे की हालत में एयरहोस्टेस संग कर दी थी ऐसी हरकत, माफी मांगने के बाद ही पुलिस तक नहीं पहुंचा मामला
Nirahua Birthday Special: भोजपुरी सिनेमा स्टार निरहुआ का आज 44वां जन्मदिन है, आज उनके बर्थडे के मौके पर हम आपको एक्टर से जुड़ी एक कॉन्ट्रोवर्सी बताएंगे.
![Nirahua Birthday: इस भोजपुरी स्टार ने नशे की हालत में एयरहोस्टेस संग कर दी थी ऐसी हरकत, माफी मांगने के बाद ही पुलिस तक नहीं पहुंचा मामला Dinesh Lal Yadav aka Nirahua Birthday special drunk bhojpuri actor misbehave with airhostess during bhojpuri film festival Nirahua Birthday: इस भोजपुरी स्टार ने नशे की हालत में एयरहोस्टेस संग कर दी थी ऐसी हरकत, माफी मांगने के बाद ही पुलिस तक नहीं पहुंचा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/02/6fc13dcd6e525ea6d2999723746dd2091675319260645657_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dinesh Lal Yadav aka Nirahua Birthday: भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) की बात जब भी हो तो निरहुआ (Nirahua)को भला कैसे भूला जा सकता है. इस एक्टर ने भोजपुरी सिनेमा जगत को एक नया आयाम दिया है. आज यानी 2 फरवरी को निरहुआ अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं. अपनी एक्टिंग और टैलेंट के लिए मशहूर निरहुआ भोजपुरी भाषी लोगों की जान बने हुए हैं. उनकी एक्शन फिल्मों को लोग देखना काफी पसंद करते हैं. लेकिन निरहुआ का नाम कई कॉन्ट्रोवर्सीज में भी फंस चुका है. एक बार तो मामला इतना बढ़ गया था कि उनकी पुलिस कंपलेंट तक होने वाली थी.
विवादों में फंस चुके हैं निरहुआ
भोजपुरी सिनेमा में अपनी अलग पहचान बनाने वाले निरहुआ यानी दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) कई बार विवादों में भी फंस चुके हैं. एक बार तो उन्होंने नशे की हालत में एयरहोस्टेस संग बदतमीजी कर दी थी. जी हां, बात है साल 2017 की निरहुआ लंदन में हो रहे भोजपुरी फिल्म फेस्टिवल (Bhojpuri Film Festival) में गए थे. तभी नशे की हालत में इन्होंने एक एयर होस्टेस के साथ बदतमीजी कर दी थी. निरहुआ (Nirahua Yadav) ने अपने होश तक खो दिए थे. जैसे-तैसे मामले को शांत करवाया गया, यहां तक कि बाद में अपने किए पर निरहुआ को माफी तक मांगनी पड़ी जिसके बाद एयरहोस्टेस ने निरहुआ के खिलाफ कोई को एक्शन नहीं लिया.
View this post on Instagram
लोगों का जीता दिल
आपकी जानकारी के लिए बता दें, दिनेश लाल यादव गाजीपुर के छोटे से गांव टंडवा से ताल्लुक रखते हैं. भोजपुरी फिल्मों (Bhojpuri Movies) में अपना जादू दिखाने के अलावा उन्होंने 'बिग बॉस'(Bigg Boss) में भी अपना जलवा दिखाया है. निरहुआ ने अपनी किस्मत राजनीति में भी आजमाई है.दिनेश लाल यादव आजमगढ़ से उपचुनाव में जीत हासिल करके वहां से सांसद बने. भोजपुरी एल्बम 'निरहुआ सटल रहे ' से इस एक्टर को घर-घर पहचान मिली.
यह भी पढ़ें- Akshara Singh बनी भोजपुरी रैपर...'टिंकिया' में देखने को मिला एक्ट्रेस का बी-टाउन बेबी वाला अंदाज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)