Dinesh Lal Yadav Nirahua Pakhi Hegde: भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज कलाकारों की जब भी बात की जाएगी तो उसमें दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) का नाम टॉप लिस्ट में शामिल होगा. बतौर भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार निरहुआ किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं हैं. एक्टिंग की दुनिया से लेकर राजनीति के गलियारे तक निरहुआ ने काफी नाम कमाया है. आज यानी 2 फरवरी को निरहुआ अपना 44वां बर्थडे मना रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भोजपुरी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) से पहले एक्ट्रेस पाखी हेगड़े (Pakhi Hegde) के साथ निरहुआ हर दूसरी फिल्म करना चाहते थे.
पाखी हेगड़े संग जुड़ा था निरहुआ का नाम
भोजपुरी सिनेमा के मशहूर कलाकार निरहुआ का नाम प्रोफेशनल लाइफ के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहा है. अपने समय की मशहूर भोजपुरी अदाकारा पाखी हेगड़े संग दिनेश लाल यादव निरहुआ का नाम काफी जुड़ा था. इन दोनों के अफेयर की चर्चा उस समय में भोजपुरी सिनेमा की बड़ी हाइलाइट रही थी. आलम ये था कि निरहुआ और पाखी ने एक साथ कई सारी हिटें फिल्में दी थी.
इसके बाद इन दोनों भोजपुरी सुपरस्टार की जोड़ी को पब्लिकली भी स्पॉट किया जाने लगा, जिसके चलते इनके अफेयर की चर्चा ने और तूल पकड़ लिया. ज्यादातर लोग निरहुआ और पाखी को रियल लाइफ में भी पति पत्नी समझने लगे थे. लेकिन साल 2014 में पाखी हेगड़े की शादी के बाद उनके और निरहुआ के रिश्ते को लेकर जारी अफवाहें सिरे से खारिज हो गईं. मालूम हो कि पाखी हेगड़े ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2008 में दिनेश लाल यादव निरहुआ की भोजपुरी फिल्म 'खिलाड़ी नंबर-1' से से की थी.
पाखी की बेटी है सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर
मौजूदा समय में पाखी हेगड़े (Pakhi Hegde) फिल्मी दुनिया से दूर हैं. पाखी हेगड़े की दो बेटियां भी हैं, जिनके नाम आशना हेगड़े और खुशी हेगड़े हैं. आशना हेगड़े मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुंएसर हैं. साथ ही बतौर फेमस यूट्यूबर आशना का नाम काफी जाना जाता है.
यह भी पढ़ें- फिल्म इंडस्ट्री का 'शहजादा' बनने के लिए कार्तिक आर्यन ने कितने साल खाए धक्के? ये रहा एक्टर के स्ट्रगल का सच