(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Azamgarh सीट से हारे Dinesh Lal Yadav Nirahua, डेढ़ लाख से ज्यादा वोटों से सपा कैंडिडेट ने दी शिकस्त
Azamgarh Result 2024: भोजपुरी के सितारे दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ को लोकसभा चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा है. वे यूपी की आजमगढ़ सीट से चुनावी मैदान में थे.
Azamgarh Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 का रिपोर्ट कार्ड आ गया है. जहां कई उम्मीदवारों की किस्मत चमकी तो कई को करारी शिकस्त मिली है. इस बार बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी इंडस्ट्री के भी कई सितारें चुनावी मैदान में उतरे थे. इन सेलेब्स में से कई का रिपोर्ट कार्ड बेहद निराशाजनक रहा है. भोजपुरी सितारे दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ को भी लोकसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है.
दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ को मिली हार
बता दें कि भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर यूपी की हाई प्रोफाइल सीट आजमगढ़ से चुनाव में उतरे थे. दिनेश लाल यादव उर्न निरहुआ ने खूब चुना प्रचार भी किया था और उनकी रैलियों में भारी भीड़ भी जुटी लेकिन वे इस भीड़ को वोट बैंक में तब्दील नहीं कर पाए. बता दें कि निरहुआ को आजमगढ़ सीट पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदार धर्मेंद्र यादव से करारी शिकस्त मिली है. सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने बीजेपी के उम्मीदवार निरहुआ को 1 लाख 61 हजार वोटों से हराया.
बता दें कि जहां धर्मेंद्र यादव को 5 लाख 8 हजार 239 वोट मिले हैं. वहीं दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ को 3 लाख 47 हार 204 वोट मिले. वहीं इस सीट पर तीसरे नंबर पर बसपा उम्मीदवार सबीहा अंसारी रहे. उन्हें 1 लाख 79 हजार 839 वोट मिले थे.
2019 के आम चुनाव में अखिलेश यादव से हारे थे निरहुआ
2019 के आम चुनाव में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने निरहुआ को 2,59,874 वोटों के अंतर से हराया था. हालांकि 2022 के उत्तर प्रदेश चुनाव में करहल विधानसभा सीट जीतने के बाद अखिलेश यादव ने सांसद पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद उपचुनाव में धर्मेंद्र यादव निरहुआ से 8,769 वोटों के अंतर से हार गए थे. 2009 में यह सीट बीजेपी के रमाकांत यादव ने जीती थी, जबकि 2014 में समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने यह सीट जीती थी.
2019 में राजनीति में उतरे थे निरहुआ
बता दें कि निरहुआ ने 27 मार्च, 2019 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होकर राजनीति में एंट्री की थी. 3 अप्रैल, 2019 को, उन्हें 2019 भारतीय लोकसभा चुनाव में आज़मगढ़ निर्वाचन क्षेत्र के लिए भाजपा उम्मीदवार के रूप में घोषित किया गया था.