चुनाव हारने के बाद निरहुआ ने पॉलिटिक्स को लेकर लिया ये बड़ा फैसला!
Nirahua On Defeat Election: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार निरहुआ ने लोकसभा चुनाव में मिली हार पर चर्चा की. साथ ही एक्टर ने अपने पॉलिटिक्स के फ्यूचर को लेकर भी बयान दिया.
Nirahua On Defeat Election: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार निरहुआ का लोकसभा चुनाव 2024 में जादू नहीं चल सका. आजमगढ़ से सांसद रहे निरहुआ को भारतीय जनता पार्टी ने आजमगढ़ से ही लोकसभा टिकट दिया था लेकन उन्हें जीत नहीं मिल सकी. निरहुआ को सपा के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव से हार का सामना करना पड़ा.
निरहुआ आजमगढ़ सीट पर साल 2022 का उपचुनाव जितने में सफल रहे थे. ऐसे में माना जा रहा था कि 2024 में भी वे 2022 वाला जलवा दिखा सकते हैं हालांकि ऐसा नहीं हो सका. निरहुआ अपनी हार पर निराश है. अब लोकसभा चुनाव के नतीजों के कई दिनों बाद निरहुआ मीडिया से मुखातिब हुए.
सीएम योगी ने कहा- बहुत अच्छा लड़ें
View this post on Instagram
निरहुआ ने मीडिया से बात करते हुए अपनी हार की वजह का भी खुलासा किया. निरहुआ ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की. पत्रकारों ने उनसे सवाल किया कि सीएम योगी आदित्यनाथ से आपकी मुलाकात कैसी रही ? सीएम ने आपसे क्या कहा ? निरहुआ ने बताया कि सीएम ने कहा कि आप बहुत अच्छा लड़ें
मैं जीतूं या हारूं आजमगढ़ नहीं छोडूंगा
निरहुआ ने कहा कि बहुत अच्छी मुलाकात रही. महाराज जी ने आशीर्वाद दिया. सीएम योगी ने निरहुआ से आजमगढ़ नहीं छोड़ने के लिए कहा. वहीं निरहुआ ने खुद भी कहा कि चाहे मैं जीतू या हारूं मैं आजमगढ़ नहीं छोडूंगा. पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है उसे निभाऊंगा. एक कार्यकर्ता के रूप में जो भी विकास कार्य है उन्हें आगे बढ़ाएंगे.
फिल्मों की शूटिंग भी करो, आजमगढ़ में भी रहो
View this post on Instagram
सीएम योगी ने निरहुआ को आजमगढ़ न छोड़ने की सलाह तो दी ही साथ ही यह भी कहा कि वे अपनी फिल्मन की शूटिंग भी करें और आजमगढ़ पर भी ध्यान दें. आजमगढ़ का कोई काम रुकना नहीं चाहिए इसकी भी चिंता आपको ही करनी है.
जनता के आशीर्वाद के दम पर यहां खड़ा हूं
निरहुआ ने आगे पत्रकारों से बतचीत में कहा कि यहां की जनता ने मुझे आशीर्वाद दिया है. 3 लाख 47 हजार लोगों का आशीर्वाद मुझे मिला है और जनता के आशीर्वाद के दम पर मैं आज यहां खड़ा हूं. उन्होंने कहा कि जीत हार तो चुनाव में लगी रहती है लेकिन आपका काम यह होता है कि आप जनता के बीच में रहे.
मेरा भविष्य बहुत उज्जवल है
मीडिया ने आगे निरहुआ को बताया कि जब धर्मेंद्र यादव चुनाव जीत गए थे तो उन्होंने कहा था कि मैं निरहुआ के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं. वे गलती से राजनीति में फंस गए. इस पर निरहुआ ने कहा कि, धर्मेंद्र यादव ठीक से पता करें तो उन्हें पता चलेगा कि मेरा भविष्य बहुत उज्जवल है. मैं यहां जनता की सेवा करने के लिए आया हूं.
निरहुआ ने बताया अपनी हार का कारण
निरहुआ से उनकी हार का कारण भी पूछा गया. उन्होंने कहा कि मेरी हार का कारण 'इंडी गठबंधन' द्वारा फैलाया गया भ्रम और झूठ है. 'इंडी गठबंधन' ने संविधान को खतरे में बताया था और संविधान खत्म होने की बात कही थी. इसके अलावा उन्होंने कुछ झूठी गारंटी भी दी थी. इन चीजों से जनता भ्रमित हो गई. निरहुआ ने कहा कि अब ये ही चीजें 'इंडी गठबंधन' पर भारी पड़ने वाली है.