बरसात में सुने 'दिल के मामला बा'...बन जाएगा मूड, आम्रपाली दुबे संग नहीं इस एक्ट्रेस के साथ निरहुआ हुए कोजी
Dinesh Lal Yadav Superhit Bhojpuri Song: भोजपुरी एक्टर दिनेश लाल यादव की फिल्म 'मैंने दिल तुझको दिया' का एक गाना वायरल हो रहा है. बरसात के मौसम में ये गाना और भी मजेदार लगने वाला है.
Dinesh Lal Yadav Superhit Bhojpuri Song: बरसात के मौसम में अक्सर लोग रोमांटिक फील करने लगते हैं. ऐसे में अगर अच्छे-अच्छे गाने सुनने को मिल जाएं तो मूड भी अच्छा हो जाता है. ऐसा ही एक गाना दिनेश लाल निरहुआ का सालों पहले आया था जिसे अब तक काफी पसंद किया गया. उस गाने का नाम 'दिल के मामला बा' है और इस समय ये खूब सुना जा रहा है.
दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ अक्सर आम्रपाली दुबे के साथ रोमांटिक गानों में नजर आते हैं लेकिन इस गाने में उनके साथ पाखी हेगड़े नजर आ रही हैं. ये गाना बरसात के मौसम में और भी अच्छा लगेगा. खासकर कपल्स के लिए ये गाना परफेक्ट है.
'दिल के मामला बा' में पाखी हेगड़े और निरहुआ हुए कोजी
भोजपुरी फिल्म मैंने दिल तुझको दिया का सुपरहिट गाना 'दिल के मामला बा' करीब 7 साल पहले यूट्यूब चैनल वेब म्यूजिक पर शेयर किया गया था. ये गाना काफी वायरल भी हुआ था और आज भी लोग इस वीडियो सॉन्ग को पसंद करते हैं. यूट्यूब पर खबर लिखे जाने तक 2.10 मिलियन लोगों ने देख लिया है.
'दिल के मामला बा' गाना के म्यूजिक डायरेक्टर राजेश-रजनीश ने बनाया है और वहीं इस गाने के बोल प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं. इस गाने को खुशबू जैन ने गाया है वहीं इस गाने को दिनेश लाल यादव और पाखी हेगड़े पर फिल्माया गया था. फिल्म मैंने तुझको दिया उस समय काफी हिट हुई थी और गाने भी पॉपुलर रहे.
'दिल के मामला बा' गाने में पाखी हेगड़े ने लाल रंग की बिकनी पहनी और मदमस्त डांस करती नजर आ रही थीं. वहीं दिनेश लाल हैरान-परेशान इस गाने में नजर आ रहे हैं. इस गाने में बारिश की फुहार भी दिखाया गया जो आपको पार्टनर के साथ रोमांटिक बना सकता है.
दिनेश लाल यादव और आम्रपाली की जोड़ी है हिट
भोजपुरी फिल्मों में जब भी सुपरहिट जोड़ी की बात होती है तो दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे की जोड़ी सबसे हिट है. उनके रोमांटिक गाने लोगों को काफी पसंद आते हैं और उनकी जोड़ी भी पसंद की जाती है. दिनेश लाल और आम्रपाली रियल लाइफ में भी अच्छे दोस्त हैं और उन्होंने ढेरों फिल्में साथ में की हैं.
यह भी पढ़ें: अकेले में देखें Khesari Lal Yadav का 'मरद अभी बच्चा बा' भोजपुरी गाना, 272 मिलियन है views