Double Meaning Bhojpuri  Songs: 'लगावेलू जब लिपिस्टिक' और 'छपरा लौट के ना जाएंगे' जैसे सुपरहिट भोजपुरी गाने देशभर में खूब सुने गए. इसी तरह के कई गाने हैं जिन्हें लोग यूट्यूब पर कई-कई बार सुना जाता है. इन गानों पर लोग फैमिली के साथ सुनते और झूमते हैं लेकिन कुछ भोजपुरी गाने हैं जिन्हें आप परिवार के साथ देखना तो दूर सुन भी नहीं सकते हैं.


भोजपुरी फिल्मों में कुछ डबल मीनिंग वाले गाने हैं जिन्हें हेडफोन लगाकर ही सुना जा सकता है. ऐसे डबल मीनिंग वाले गाने आप परिवार के साथ तो सुन ही नहीं सकते हैं. ऐसे 5 गानों की लिस्ट हम आपके लिए लाए हैं जिन्हें एक बार जरूर सुनें.


 डबल मीनिंग वाले भोजपुरी गाने


भोजपुरी के 5 ऐसे गाने हैं जिन्हें सुनते समय अगर आपने हेडफोन नहीं लगाया तो शर्मिंदा भी हो सकते हैं. इन गानों के मतलब कुछ ऐसे हैं जिन्हें दोस्तों या पार्टनर के साथ ही आप सुन सकते हैं. ये गाने यूट्यूब पर भी खूब सुने जाते हैं.



'भतार मजा बाहरी'


दिनेश लाल यादव का सुपरहिट गाना 7 साल पहले आया था. आज तक इसे 232 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने को खेसारी लाल यादव के साथ तनुश्री ने गाया है. इस गाने में कुछ इंटीमेट सीन भी हैं जिनकी वजह से लोग इसे कई-कई बार देखते हैं.



'रात दिया बुता के'


पवन सिंह और आम्रपाली दुबे पर फिल्माया गया सुपरहिट भोजपुरी गाना डबल मीनिंग ही है. इस गाने को पवन सिंह के साथ इंदु सोनाली ने गाया है. खबर लिखे जाने तक इस गाने को 607 मिलियन व्यूज मिले हैं.



'जाड़ा में खाड़ा करे'


अंतरा सिंह प्रियंका का भोजपुरी गाना 'जाड़ा में खाड़ा करे' जैसे डबल मीनिंग गाने को सुनकर आपको हंसी भी आएगी. इस गाने को यूट्यूब पर खबर लिखे जाने तक 6.2 मिलियन लोगों ने देख लिया है.



'टेबल पे लेवल मिली'


दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे का सुपरहिट गाना 'टेबल पर लेबर मिली' भी खूब वायरल हुआ. इस गाने को यूट्यूब पर खबर लिखे जाने तक 34 मिलियन लोगों ने देख लिया है. ये एक जबरदस्त भोजपुरी सॉन्ग है और आम्रपाली दुबे के साथ दिनेश लाल यादव की जोड़ी पसंद की जाती है. 



'लहरिया लुटा ए राजा'


दिनेश लाल यादव की फिल्म प्रतिज्ञा का गाना 'लहरिया लूटा ए राजा' डबल मीनिंग ही है. इस गाने को इंदु सोनाली ने गाया था और इस गाने को मोनालिसा पर फिल्माया गया था. इस गाने को सुनकर आप भी इसे काफी एडल्ट मानेंगे. इस गाने को यूट्यूब पर खबर लिखे जाने तक 11 करोड़ के आस-पास लोगों ने देख लिया है.


यह भी पढ़ें: कुष्ठ रोग की वजह से बड़ी फिल्म में मिला इस हीरोइन को रोल, कहा-'राम राम लिखती हूं, चमत्कार तो होगा ही...'