सास ने दहेज के लिए किया बहू के साथ अत्याचार, रोते-बिलखते बाप को देख फट उठेगा कलेजा
Dulhan Wahi Jo Dhan Laye Trailer: भोजपुरी सिनेमा के टीआरपी स्टार विक्रांत सिंह राजपूत और मणि भट्टाचार्या की फिल्म 'दुल्हन वही जो धन लाए' का ट्रेलर रिलीज हो गया है.
![सास ने दहेज के लिए किया बहू के साथ अत्याचार, रोते-बिलखते बाप को देख फट उठेगा कलेजा Dulhan Wahi Jo Dhan Laye bhojpuri film Trailer starring Vikrant Singh Mani Jyoti Mishra watch सास ने दहेज के लिए किया बहू के साथ अत्याचार, रोते-बिलखते बाप को देख फट उठेगा कलेजा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/20/7e03b47e4f5ad0045b38634f293457841724137344572618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dulhan Wahi Jo Dhan Laye Trailer: भोजपुरी सिनेमा के टीआरपी स्टार विक्रांत सिंह राजपूत और मणि भट्टाचार्या की फिल्म 'दुल्हन वही जो धन लाए' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में दहेज प्रथा पर चोट करते हुए इसे समाज के सामने एक गंभीर मुद्दे को दिखाया गया है, जिसमें हॉरर का तड़का भी देखने को मिलेगा. इस फिल्म को 3आर फिल्म्स एंड प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाया गया है, जिसका निर्देशन और लेखन इश्तियाक शेख बंटी ने किया है.
'दुल्हन वही जो धन लाए' का ट्रेलर रिलीज
इश्तियाक शेख बंटी ने बताया, 'मेरा होम प्रोडक्शन 3आर फिल्म्स एंड प्रोडक्शंस मेरे दिल के बेहद करीब है क्योंकि इसका नाम मेरी तीन प्यारी बेटियों - रिफ़ा, रिदा और रिज़ा के नाम पर रखा गया है. इसी बैनर के तहत मैंने 'दुल्हन वही जो धन लाए' बनाई है'. ट्रेलर में दिखाया गया है कि किस तरह से दहेज लोभी परिवार की लालच और हिंसा एक भूतिया घटना में बदल जाती है.
इसके साथ ही फिल्म में सामाजिक संदेश के साथ मनोरंजन का तड़का भी भरपूर मिलेगा. फिल्म के निर्माता विनय सिंह और इश्तियाक शेख बंटी हैं, जबकि इसका प्रस्तुतिकरण अविनाश रोहरा की 'एक्चुअल मूवीज़ एलएलपी' द्वारा किया गया है. इश्तियाक शेख बंटी ने दर्शकों से अपील की है कि वे ट्रेलर देखें. उनका कहना है, 'मैं वास्तव में आपसे सुनने के लिए उत्सुक हूं 'दुल्हन वही जो धन लाए' दर्शकों को दहेज प्रथा की भयावहता और इसके समाज पर पड़ने वाले प्रभावों को समझाने के साथ ही मनोरंजन का बेहतरीन अनुभव देने के लिए तैयार है.
'ये फिल्म मेरे लिए बेहद खास'
एक्टर विक्रांत सिंह राजपूत ने फिल्म 'दुल्हन वही जो धन लाए' को लेकर अपनी एक्साइटमेंट शेयर करते हुए कहा, 'ये फिल्म मेरे लिए बेहद खास है क्योंकि इसमें दहेज प्रथा जैसे गंभीर सामाजिक मुद्दे को उठाया गया है, जिसे हमारे समाज से जड़ से उखाड़ फेंकने की जरूरत है. फिल्म में मेरे किरदार के माध्यम से, मैं इस प्रथा के खिलाफ एक मजबूत संदेश देना चाहता हूं.' उन्होंने आगे कहा, 'दुल्हन वही जो धन लाए' में हॉरर के साथ-साथ एक सामाजिक संदेश है, जिसे दर्शक बेहद पसंद करेंगे.
View this post on Instagram
विक्रांत सिंह राजपूत ने आगे कहा कि, 'इस फिल्म में काम करना मेरे लिए एक चुनौतीपूर्ण अनुभव रहा और मैं इसके जरिए दर्शकों के दिलों तक पहुंचने की उम्मीद करता हूं.' विक्रांत ने फिल्म के निर्माता और निर्देशक इश्तियाक शेख बंटी की भी तारीफ की और कहा, 'इश्तियाक शेख बंटी जी के निर्देशन में काम करना हमेशा एक शानदार अनुभव रहा है.
ये है फिल्म की स्टार कास्ट
आपको बता दें कि फिल्म की स्टार कास्ट में विक्रांत सिंह राजपूत और मणि भट्टाचार्या के अलावा ज्योति मिश्रा, अमित शुक्ला, जे. नीलम, अयाज खान, दीपिका सिंह, सचिन श्रीवास्तव, और राहुल राजपूत जैसे कलाकार शामिल हैं. फिल्म का संगीत साजन मिश्रा ने तैयार किया है, जबकि इसके गीत प्यारेलाल यादव ने लिखे हैं. फिल्म के पीआरओ रंजन सिन्हा हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)