Bhojpuri Song: देखें Nirahua के साथ यामिनी सिंह का रोमांटिक अंदाज, लल्लू की लैला ने मचाया इंटरनेट पर धमाल
Bhojpuri News: फिल्म लल्लू की लैला का सुपरहिट गाना 'एक बेर ए राजा अखिया के सोजा' खूब वायरल हो रहा है. निरहुआ के गाने को प्रियंका सिंह ने गाया है.
![Bhojpuri Song: देखें Nirahua के साथ यामिनी सिंह का रोमांटिक अंदाज, लल्लू की लैला ने मचाया इंटरनेट पर धमाल Ek Ber E Raja Ankhiya Ke Sojha Dinesh Lal Yadav Yamini Singh Priyanka Singh Bhojpuri Song: देखें Nirahua के साथ यामिनी सिंह का रोमांटिक अंदाज, लल्लू की लैला ने मचाया इंटरनेट पर धमाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/20/41990d85e6b8574c69823a1d21a5554d1663656468187354_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nirahua And Yamini Singh Romantic Song: दिनेश लाल यादव का नाम भोजपुरी सिनेमा के टॉप एक्टर की लिस्ट में शुमार होता है. दिनेश लाल यादव को उनके चाहने वाले प्यार से निरहुआ बुलाते हैं. निरहुआ बेशक इन दिनों फिल्मी पर्दे से दूर राजनीति की दुनिया में नई पारी की शुरुआत कर रहे हों, लेकिन उनके चाहने वाले उन्हें आज भी याद करते नजर आते हैं. इन दिनों भोजपुरी फिल्मों और गानों का खूब बोलबाला है. और जब भी किसी हिट सुपरस्टार का जिक्र होता है तो सबसे पहला नाम निरहुआ (Nirahua) का सामने आता है. निरहुआ का इंटरनेट पर एक पुराना गाना खूब धमाल मचा रहा है. इस गाने में निरहुआ यामिनी सिंह के साथ बड़े पर्दे पर रोमांस फरमाते दिखाई दे रहे हैं. यामिनी सिंह और निरहुआ जब भी एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आते हैं तो उनका गाना सुपर डुपर हिट हो जाता है.
फिल्म लल्लू की लैला का सुपरहिट गाना 'एक बेर ए राजा अखिया के सोजा' खूब वायरल हो रहा है. निरहुआ के गाने को प्रियंका सिंह ने गाया है. इस गाने की शुरुआत यामिनी सिंह की मुस्कुराहट से होती है. वायरल हो रही वीडियो में निरहुआ और यामिनी सिंह बड़े पर्दे पर रोमांटिक सीन फिल्माते नजर आ रहे हैं. दोनों की दमदार केमिस्ट्री फैंस को दीवाना बनाने में लगी है. ये गाना साल 2020 में वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड भोजपुरी पर रिलीज किया गया था. इस गाने में निरहुआ ने कई रोमांटिक सीन फिल्माए हैं. जिन्हें देख उनके चाहने वाले खुशी से झूम उठे हैं.
निरहुआ का यह गाना आप वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी पर सुन सकते हैं. इस गाने ने बीते 2 साल में 7 मिलीयन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है. 46000 से ज्यादा लोगों ने इस गाने पर लाइक का बटन दबाते हुए निरहुआ और यामिनी पर अपना प्यार लुटाया है. निरहुआ और यामिनी सिंह के गाने के लिरिक्स संतोष पुरी ने लिखे हैं. तो वहीं इस गाने को म्यूजिक मधुकर आनंद ने दिया है. यह गाना विंक, गाना जैसे तमाम म्यूजिक ऐप पर आप सुन सकते हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)