Salman Khan से अपनी तुलना पर क्या बोले Khesari Lal Yadav? जानिए एक्टर की जबरदस्त बॉडी का राज
Sangharsh 2: खेसारी लाल यादव के आने वाली फिल्म संघर्ष 2 को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. इस बीच खेसारी की तुलना सलमान खान से हो रही है.
Bhojpuri Actor Khesari Lal Yadav on Salman Khan : खेसारी लाल यादव इन दिनों अपकमिंग फिल्म 'संघर्ष टू' को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. वह हर तरफ फिल्म को जमकर प्रमोट कर रहे हैं. संघर्ष 2 भोजपुरी सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मों में से एक होने वाली है. ऐसे में अपनी इस फिल्म का जोरों शोरों से प्रमोशन करते खेसारी लाल यादव को भी जनता का बेशुमार प्यार मिल रहा है. संघर्ष 2 में खेसारी लाल यादव का नायाब लुक फैंस को खूब पसंद आया है. ऐसे में आज हम आपके लिए खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का एक धमाकेदार इंटरव्यू लेकर आए हैं जिसमें उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म के बारे में खास बातचीत की ही है साथ ही साथ सलमान खान (Salman Khan) से हो रहे कंपैरिजन को लेकर भी अपनी खुशी जताई है.
सलमान खान से हो रही है खेसारी की तुलना
एबीपी से हुई खास बातचीत में खेसारी लाल यादव ने बताया कि कैसे लोग उन्हें सलमान खान से कंपेयर कर रहे हैं. खेसारी लाल यादव का शर्टलेस अंदाज़ देखने के बाद फैंस उन्हें भोजपुरी जगत का सलमान खान कह रहे हैं. जनता के इस प्यार का जवाब देते हुए खेसारी लाल यादव ने कहा देखिए मेरा कंपैरिजन सलमान खान से हो रहा है यही मेरे लिए बहुत बड़ी बात है, क्योंकि मैं जिस जगह से आया हूं.. शायद वहां ना खाने की कोई व्यवस्था थी, ना पढ़ने के लिए खाओ अच्छा स्कूल था, ना पैसे थे.. समझिए की एक जीरो ग्राउंड से मैं आया हूं. लोग मेरा कंपेयर ऐसे नायक से कर रहे हैं जिसकी दीवानगी पूरे विश्व में है.
फिटनेस फ्रीक हैं खेसारी लाल यादव
इस खास इंटरव्यू में खेसारी लाल यादव ने अपनी फिटनेस रूटीन के बारे में भी चाहने वालों के साथ कई बातें साझा की हैं. खेसारी लाल यादव ने बताया कि इस फिल्म के लिए उन्होंने 4 से 6 घंटे तक जिम में वर्कआउट कर पसीना बहाया है.अगर उनका शूट 6:00 बजे हुआ करता था तो उन्हें सुबह 4:00 बजे उठकर जिम में जाकर एक्सरसाइज करनी पड़ती थी. खेसारी लाल यादव के पास शूटिंग के दौरान बिल्कुल भी खाली समय नहीं था. उनका पूरा दिन काफी प्रोडक्टिव हुआ करता था. खेसारी ने ब
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: 'यहां भी वाट लगा रहे..'Pathaan' देख शालीन को याद आया सलमान खान का वीकेंड का वार'