Monalisa And Khesari Lal Yadav Hot Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव और मोनालिसा भोजपुरी जगत के दो नामी सितारे हैं. खेसारी लाल यादव और मोनालिसा (Monalisa) का नाम भोजपुरी सिनेमा के हाईएस्ट पेड स्टार्स की लिस्ट में शुमार होता है. जहां इन दिनों मोनालिसा भोजपुरी सिनेमा से दूर छोटे पर्दे पर अपनी अदाकारी का डंका बजाती नजर आ रही हैं तो वहीं खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) भोजपुरी सिनेमा के साथ- साथ छोटे पर्दे पर भी अपना धमाल मचाते दिख रहे हैं.
इन दोनों ही सितारों के गाने सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होते नजर आते हैं. जैसा कि आप सब जानते हैं कि इन दिनों यूट्यूब पर भोजपुरी गानों की धूम मची हुई है. ऐसे में खेसारी लाल यादव और मोनालिसा के चाहने वालों ने उनका एक पुराना गाना फिर एक बार वायरल कर दिया है.
वायरल हो रहे इस गाने का टाइटल- 26 के कमर 32 के सीना- रखा गया है. इस गाने में मोनालिसा खेसारी लाल यादव एक दूसरे के साथ ताबड़तोड़ डांस करते नजर आ रहे हैं. स्विमिंग पूल में अपनी इठलाती अदाओं का जादू चलाती मोनालिसा किसी को भी अपना दीवाना बना सकती हैं. ग्रीन बिकिनी वियर में मोनालिसा का हॉट अंदाज देखने को मिल रहा है. खेसारी लाल यादव मोनालिसा का यह अनोखा रूप देख दंग रह गए हैं.
वैसे यह पहली दफा नहीं है जो खेसारी और मोनालिसा कि किसी गाने को दर्शकों का इतना प्यार मिला हो, इससे पहले भी दर्शक मोनालिसा और खेसारी लाल यादव की दमदार केमिस्ट्री बड़े पर्दे पर देख चुके हैं. मोनालिसा और खेसारी लाल यादव ने इस गाने के लिए कई बोल्ड सीन फिल्माए हैं, जिन्हें देख फैंस भी इनके दीवाने हो गए हैं.
ये भी पढ़ें-
पायल रोहतगी और संग्राम सिंह इस लोकेशन पर मनाएंगे अपना हनीमून, बताया- शादी के बाद कैसे बदल गई जिंदगी
Salman Khan के साथ एक्शन फिल्म प्लान कर रहे हैं Ali Abbas Zafar, कहा- स्क्रिप्ट पर शुरू हो गया काम