Pradeep Pandey Chintu Bhojpuri Song Going viral: भोजपुरी सिनेमा के दमदार सिंगर प्रदीप पांडे चिंटू अपनी बेहतरीन गायकी के लिए तो पहचाने जाते ही हैं, साथ ही उनकी दमदार अदायगी भी किसी से छुपी नहीं है. उनका कोई भी वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा देता है. उनके नए नए गानों को सुनने और देखने का इंतजार दर्शक टकटकी लगाए करते हैं.  भोजपुरी जगत में इन दिनों डीजे सोंग्स का खूब चलन चल गया है. हर दूसरा गाना अपनी बीट से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर देता है. एक ऐसा ही गाना इन दिनों फिर से खबरों में छाया हुआ है. इस गाने में प्रदीप पांडे (Pradeep Pandey Chintu) के साथ शिल्पा पोखरेल ने अपनी कातिल अदाओं का जादू चलाया है. वायरल हो रही वीडियो का टाइटल घायल करेजा करे रखा गया है.


प्रदीप पांडे चिंटू का यह गाना फिल्म जय शंभू का है. इस गाने को साल 2022 में अप्रैल के महीने में रिलीज किया गया था. यह गाना आप वर्ल्ड रिकॉर्ड भोजपुरी पर सुन सकते हैं. प्रदीप पांडे चिंटू और शिल्पा पोखरेल की दमदार केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आ रही है. वीडियो की शुरुआत शिल्पा की कातिल निगाहों से होती है. शिल्पा अपने इन्हीं कातिल नैनों से प्रदीप पांडे चिंटू के दिल को घायल करती दिख रही हैं. 



इस गाने को 512,689 से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. 7000 से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो पर लाइक का बटन दबाया है. कमेंट बॉक्स में शिल्पा और प्रदीप पांडे की दमदार केमिस्ट्री को लाजवाब बताया गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें इस गाने को अरविंद अकेला कल्लू ने गाया है. इस गाने को म्यूजिक रजनीश मिश्रा ने दिया है. तो वहीं इस गाने के लिए उमालाल यादव ने लिखे हैं.


यह भी पढ़ें-


Cuttputalli: अक्षय कुमार की फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हुई रिलीज, एक्टर बोले- 'कभी-कभी किलर की तरह सोचना पड़ता है'


Brahmastra: करण जौहर ने दिखाई शाहरुख खान के किरदार 'वानर अस्त्र' की झलक, जबरदस्त एक्शन करते नजर आए किंग खान