Pawan Singh Kajal Raghwani Hot Chemistry: भोजपुरी जगत के मशहूर अभिनेता पवन सिंह आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. पवन सिंह (Pawan Singh) की प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ के किस्से भी सोशल मीडिया के गलियारों पर वायरल होते नजर आते हैं. पवन सिंह के चाहने वालों का जितना इंटरेस्ट उनके गानों में होता है उतना ही इंटरेस्ट उनका उनकी पर्सनल लाइफ से भी जुड़ा रहता है.


पवन सिंह के गाने इंटरनेट पर खूब धमाल मचाते दिखाई देते हैं. सिनेमाई पर्दे पर यूं तो पवन सिंह ने हर दूसरी अभिनेत्री के साथ दमदार प्रदर्शन दिखाया है. लेकिन काजल राघवानी के साथ पवन सिंह की जोड़ी को बेशुमार प्यार मिला है. इन दिनों पवन सिंह और काजल राघवानी का गाना इंटरनेट पर खूब धमाल मचा रहा है. इस वायरल हो रहे गाने का टाइटल गिर गई ओढ़नी गन्ना के रखा गया है. 


ये वायरल हो रहा गाना फिल्म प्रतिज्ञा 2 का है. यह गाना 6 साल पहले वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड भोजपुरी पर रिलीज किया गया था. इस गाने पर 41 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज देखने को मिल रहे हैं. लगातार इस गाने पर लाइक्स और कमेंट की बरसात होती नजर आती हैं.



पवन सिंह और काजल राघवानी की दमदार केमिस्ट्री दर्शकों को अपने कदम थिरकाने पर मजबूर कर रही है. पवन सिंह और काजल राघवानी ने इस वीडियो में ताबड़तोड़ डांस कर दर्शकों का दिल जीत लिया है. यह गाना लगातार दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. इस गाने के लिरिक्स विनय बिहारी ने लिखे हैं. इस गाने में पवन सिंह के साथ कल्पना की आवाज सुनाई दे रही है. इस गाने को म्यूजिक विनय बिहारी ने दिया है.


यह भी पढ़ें: Saira Banu से Meenakshi Seshadri तक, शादी के बाद परिवार की खातिर बॉलीवुड से दूर हो गईं ये एक्ट्रेसेस


यह भी पढ़ें:  Hrishikesh Mukherjee के साथ काम करने के सपने देखते थे स्टार्स, Rajesh Khanna ने उठाया था ये कदम!