Sapna Choudhary Video: गुस्से से तिलमिलाईं सपना चौधरी, बीच शो में हुई पत्थरबाजी का दिया मुंहतोड़ जबाव
Sapna Stage Show: सपना चौधरी के स्टेज शो के दौरान जब उनके साथ पत्थरबाजी हुई तो इस बार एक्ट्रेस ने शांति से नहीं बल्कि मुंह तोड़ जवाब देकर गर्दा उड़ा डाला.
![Sapna Choudhary Video: गुस्से से तिलमिलाईं सपना चौधरी, बीच शो में हुई पत्थरबाजी का दिया मुंहतोड़ जबाव Haryanvi queen Sapna Choudhary stage show incident actress got angry by seeing audience reaction Sapna Choudhary Video: गुस्से से तिलमिलाईं सपना चौधरी, बीच शो में हुई पत्थरबाजी का दिया मुंहतोड़ जबाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/04/ab2fd399e8e6f6aadc477b7052c0fea71672816974821354_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sapna Choudhary Satge Show Incident: हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है. सपना चौधरी ने स्टेज शो करते करते अपने करियर को उस मुकाम पर ला खड़ा किया है कि आज सपना चौधरी एक नाम नहीं बल्कि एक ब्रांड बन चुकी हैं. सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने अपने करियर में खूब ठोकरें खाई हैं.
उन्होंने छोटे-छोटे स्टेज शो कर अपने लिए बड़ा मुकाम हासिल किया है. उन्हें स्टेज शो करने के दौरान लोगों के ताने और गुस्से का भी शिकार होना पड़ा है, लेकिन एक्ट्रेस के जज्बे ने उन्हें कभी हार नहीं मानने दी. इन दिनों इंटरनेट पर सपना चौधरी का एक पुराना वीडियो खूब वायरल हो रहा है जहां पर स्टेज शो के दौरान उन पर पत्थरबाजी होते नजर आती है. लेकिन इस पत्थरबाजी का जवाब सपना चौधरी ने बड़े धाकड़ अंदाज में दिया है.
दरअसल जब सपना चौधरी स्टेज पर अपनी परफॉर्मेंस दे रही थीं तो उस दौरान पीछे से उन पर एक पत्थर फेंका जाता है. ऐसे में सपना अपनी परफॉर्मेंस रोकते हुए माइक लेती हैं और कहती हैं कि यह जो गलती हुई है आगे से मत करना अच्छा नहीं लगता. मैं भी आपकी मां बेटी जैसी हूं. एक स्टेज पर नाचने से यह नहीं हो जाता कि मैं अलग हो गई, और अगर किसी की हिम्मत हो ना तो वो स्टेज पर आकर नाच कर दिखाओ.
सपना चौधरी स्टेज में खड़ी आगे कहती हैं " अबकी बार पत्थर बिल्कुल मत मारना भाई, क्योंकि यह पत्थर खाते-खाते में इतनी बड़ी हुई हूं... रोना आता है जब आप लोग पत्थर मारते हैं, नाच के देख भाई यहां पर 2 ठुमके मारके देख... होश ठिकाने आ जाएंगे. क्या मिलता है आपको करके, कुछ बात नहीं होती है." पत्थरबाजी करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए सपना चौधरी ने अपने जज्बे की धमक फिर एक बार दिखाई है.
ये भी पढ़ें:-हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं Ajay Devgn की बेटी न्यासा देवगन, जानिए क्या है एजुकेशन क्वालिफिकेशन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)