Bhojpuri Song :100 मिलियन का आंकड़ा पार करने जा रहा है Ritesh Pandey और अंतरा का ये गाना, वीडियो देख दिल में मचेगा खूब हंगामा
Ritesh Pandey के चाहने वाले उनके गानों की छोटी-छोटी क्लिप्स बनाकर इंटरनेट पर वायरल करते दिखते हैं. इन दिनों एक ऐसा ही गाना खूब धूम मचा रहा है. जिसका टाइटल हाय रे झूलनिया रखा गया है.
Ritesh Pandey Hit Bhojpuri Song Viral on internet : रितेश पांडे भोजपुरी जगत के वह नामी चेहरे हैं जिन्होंने अर्श से फर्श तक का सफर तय किया है. बेहद कम वक्त में रितेश पांडे ने अपने लाखों दीवाने बना लिए हैं. रितेश पांडे (Ritesh Pandey) के गाने आए दिन इंटरनेट पर तहलका मचाते नजर आते हैं. तो वहीं रितेश पांडे के साथ अंतरा सिंह प्रियंका का साथ मिल जाए तो फिर तो क्या ही कहने. रितेश पांडे और अंतरा सिंह प्रियंका की जोड़ी को पर्दे पर एक साथ देखने के लिए फैंस हमेशा बेताब रहते हैं. यूट्यूब पर आए दिन अंतरा सिंह प्रियंका और रितेश पांडे के गाने छाए रहते हैं. रितेश पांडे के चाहने वाले उनके गानों की छोटी-छोटी क्लिप्स बनाकर इंटरनेट पर वायरल करते दिखते हैं. इन दिनों एक ऐसा ही गाना खूब धूम मचा रहा है. जिसका टाइटल हाय रे झूलनिया रखा गया है.
यह गाना साल 2019 में वेव म्यूजिक पर रिलीज किया गया था. रितेश पांडे और अंतरा सिंह प्रियंका की जुगलबंदी दर्शकों का दिल जीत ले गई है. यूट्यूब पर इस गाने को खूब पसंद किया जा रहा है. भोजपुरी सिनेमा के चाहने वाले रितेश पांडे के गानों की खूब तारीफ करते नजर आ रहे हैं. रितेश पांडे का यह गाना जल्दी ही 100 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार करने जा रहा है. फिलहाल इस गाने पर 99 मिलियन व्यूज देखने को मिल रहे हैं.
वीडियो की शुरुआत में रितेश पांडे झोपड़ी से बाहर निकलते हुए दांत मांझते दिखाई दे रहे हैं. तो वहीं उनकी को स्टार उनसे बातचीत करती नजर आ रही है. आगे चलकर रितेश पांडे इस वीडियो में अपनी को-स्टार को मनाते दिखाई दे रहे हैं. लेकिन मैडम के तेवर झेलते हुए रितेश पांडे का सिर चकरा गया है.
यह भी पढ़ें
Anushka Sen पर दो सालों से नजर रख रहा था कोरिया, बोलीं- मुझे पता ही नहीं था कि...
कैसा लाइफ पार्टनर तलाश कर रही हैं Shehnaaz Gill? बोलीं- कोई क्वालिटी नहीं चाहिए, लेकिन...