Bhojpuri Songs: ये पांच भोजपुरी गाने सुन आपके दिल में बज उठेगी देशभक्ति की गूंज
Aazadi Ka Amrit Mahotsav: स्वतंत्रता दिवस का जश्न देशभक्ति गानों के बिना अधूरा है. ऐसे में आज हम आपके लिए भोजपुरी जगत के उन गानों की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्हें सुन आप भी देश भक्ति में लीन हो जाएंगे.
Independence Day Celebration: आज देश भर में स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. आजादी का जश्न मनाते हुए भोजपुरी (Bhojpuri Industry) से बॉलीवुड जगत तक हर सितारा झूमता हुआ नजर आ रहा है. इन स्टार्स के साथ-साथ इनके चाहने वाले भी अपने घरों की छतों पर जाकर पतंग उड़ाते हुए बॉलीवुड और भोजपुरी सिनेमा में बने देशभक्ति गानों पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं. हर घर की छत पर इन गानों की धूम सुनने को मिल रही है. साथ ही जय हिंद के नारे लगते सुनाई दे रहे हैं.
स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) का जश्न देशभक्ति गानों के बिना अधूरा है. ऐसे में आज हम आपके लिए भोजपुरी जगत के उन गानों की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्हें सुन आप भी देश भक्ति में लीन हो जाएंगे. पवन सिंह, खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह जैसे कई मशहूर सिंगर्स ने स्वतंत्रता दिवस पर गाने तैयार किए हैं. तो चलिए फिर देर ना करते हुए इस लिस्ट में देखें स्वतंत्रता दिवस पर बनाए 5 टॉप भोजपुरी गाने.
Bharat Ke Shan Kashmir Hamar Jaan (भारत के शान कश्मीर हमार जान )
Mera Rang De Basanti Chola (मेरा रंग दे बसंती चोला )
Tiranga Jhukne Na Denge (तिरंगा झुकने ना देंगे)
Vijayi Vishwa Tiranga (विजयी विश्व तिरंगा)
Meri Shaan Tiranga (मेरी शान तिरंगा)