Indipendence Day 2024: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर थिएटर्स में कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं. इन फिल्मों में गजब की टक्कर देखने को मिलेगी. बॉक्स ऑफिस पर जब ये फिल्में टकराएंगी तो सबसे ज्यादा कलेक्शन को लेकर बवाल होगा. इसी बीच एक फिल्म और है जो कि थिएटर्स में कमाल कर चुकी है, लेकिन अब यह टीवी पर रिलीज होने जा रही है. यह फिल्म है खेसारी लाल यादव की रंग दे बसंती है. एस आर के म्यूजिक के बैनर तले बनी फिल्म सिनेमाघरों में कमाल-धमाल मचाया था. अब यह वही जलवा दिखाने के लिए टीवी पर आ रही है. चलिए जानते हैं कि इस कहां देखें. 


पैन इंडिया रिलीज हुई थी रंग दे बसंती
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारीलाल यादव की इस साल की सबसे बड़ी फिल्म ‘रंग दे बसंती’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर भोजपुरी सिनेमा पर होगा. गौरतलब है कि यह फिल्म अपनी पैन इंडिया रिलीज के कारण खास चर्चा में रही थी. क्योंकि सामान्यत: भोजपुरी फिल्में इतनी बड़े स्तर पर रिलीज नहीं होती हैं. ‘रंग दे बसंती’ को देशभर के लगभग 250 सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था. खास बात यह है कि इस फिल्म को ओडिशा, राजस्थान, हरियाणा, अहमदाबाद, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, हैदराबाद, चेन्नई, और मध्य प्रदेश में भी रिलीज किया गया था, जो कि भोजपुरी फिल्मों के लिए एक बड़ा कदम है.



रंग दे बसंती स्टारकास्ट
फिल्म का निर्देशन प्रेमांशु सिंह ने किया है और इसमें खेसारीलाल यादव के साथ रति पांडे और डायना खान ने प्रमुख भूमिका निभाई हैं. 15 अगस्त को इस फिल्म का टेलीविजन प्रीमियर होगा, जिसे दर्शक बड़े ही उत्साह के साथ देखने का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि इस फिल्म में अमिताभ भट्टाचार्य, फिरोज खान, मास्टर ऋषभ यादव, राज प्रेमी, आमिर सरवर, अमित तिवारी, समर्थ चतुर्वेदी, प्रकाश जैश, ज्योति कलश और रीना रानी अहम भूमिका में हैं.


फिल्म को मिले प्यार पर क्या बोले निर्माता
रंग दे बसंती को लेकर निर्माता रौशन सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमारे देश के लिए गर्व का दिन है और इस खास मौके पर हमारी फिल्म 'रंग दे बसंती' का टेलीविजन प्रीमियर होना बेहद सम्मान की बात है. इस फिल्म के माध्यम से हमने एक ऐसा संदेश देने का प्रयास किया है जो हर भारतीय के दिल को छू जाए. 'रंग दे बसंती' सिर्फ एक फिल्म नहीं है, बल्कि यह हमारी आजादी और संस्कृति की गहराइयों को दर्शाती है. मुझे गर्व है कि हमारी फिल्म को पैन इंडिया रिलीज के साथ-साथ पॉजिटिव रेसपॉन्स मिला है.


यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई संसद में छाएगा बॉलीवुड, रानी मुखर्जी और करण जौहर अपने भाषण से मचाएंगे धूम