Dinesh Lal Yadav And Mohan Rathore Latest Music : भोजपुरी सिनेमा में निरहुआ को सुपरस्टार के तौर पर देखा जाता है. निरहुआ भोजपुरी जगत के वह नामी कलाकार हैं जिनकी साल में 5 से 7 फिल्में रिलीज होते ही सुपर डुपर हिट हो जाती हैं. निरहुआ (Nirahua) भोजपुरी जगत में अपनी कामयाबी का डंका बजाने के बाद राजनीति की दुनिया में अपनी नई पारी की शुरुआत कर चुके हैं. निरहुआ के इस नए सफर में उनके चाहने वाले उनका हर कदम पर साथ दे रहे हैं. साथ ही साथ निरहुआ के चाहने वाले आज भी उनके पुराने गानों को याद कर उन गानों पर झूमते नजर आते हैं.


निरहुआ इन दिनों राजनीति की दुनिया में व्यस्त होने के चलते अपने दर्शकों के नए गाने नहीं ला पा रहे हैं. ऐसे में उनके चाहने वाले उनके पुराने गानों को ही सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल कर रहे हैं. रोजाना निरहुआ का कोई ना कोई गाना इंटरनेट पर धूम मचाता नजर आता है. बीते काफी दिनों से दिनेश लाल यादव का भोजपुरी गाना जवानियां भेल उड़नबाज खूब वायरल हो रहा है.


दिनेश लाल यादव के इस गाने को साल 2019 में वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी पर रिलीज किया गया था. यह गाना आपको गाना और विंक जैसे तमाम म्यूजिक ऐप पर सुनने को मिलेगा. साथ ही यूट्यूब पर भी इस गाने ने खूब धूम मचाई हुई है. यह गाना फिल्म लल्लू की लैला का है. इस गाने में दिनेश लाल यादव ने मोहन राठोर और प्रियंका सिंह के साथ सुरों का जादू चलाया है.



निरहुआ ने यामिनी सिंह के साथ इस वीडियो में नच का तड़का लगाते हुए दर्शकों को भी नचा डाला है. निरहुआ के गाने को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. बीते 3 सालों में इस गाने पर 6 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज देखने को मिल रहे हैं. 41000 से भी ज्यादा दर्शकों ने इस वीडियो पर लाइक का बटन दबाते हुए निरहुआ को अपना फेवरेट बताया है. इस गाने के लिरिक्स संतोष पुरी ने लिखे हैं. तो वहीं इस गाने को म्यूजिक मधुकर आनंद ने दिया है. इस फिल्म में दिनेश लाल यादव के साथ यामिनी सिंह ने अपनी दमदार अदाकारी का प्रदर्शन दिखाया है.


ये भी पढ़ें:


Raju Srivastav Last Rite: कल दी जाएगी कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को अंतिम विदाई, दिल्ली में होगा अंतिम संस्कार


Raju Srivastava Death: नहीं रहे कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव, AIIMS में ली आखिरी सांस, कल दिल्ली में अंतिम संस्कार