Neelkamal Singh and Shrishti Uttrakhandi Chhat Geet : केवल बिहार में ही नहीं बल्कि छठ पर्व को देशभर में खूब धूमधाम से मनाया जाता है. भोजपुरी सितारे किसी तीज त्योहार पर गीत बनाए न बनाए लेकिन छठ पर्व पर हर साल एक नया गीत लेकर जरूर पेश होते हैं. हाल ही में पॉपुलर सिंगर नीलकमल सिंह का छठ गीत रिलीज हो चुका है. नीलकमल सिंह (Neelkamal Singh) के छठ गीत का टाइटल जल्दी-जल्दी चलो रे कहारा (Jaldi Jaldi Chalo Re Kahara) रखा गया है. नीलकमल सिंह का यह गाना सारेगामा हम भोजपुरी नामक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने में नीलकमल सिंह के साथ सृष्टि उत्तराखंडी भी छठी मैया की पूजा करती नजर आ रही हैं. सृष्टि उत्तराखंड इस गाने में मंगल गीत गाती, परिवार वालों के साथ खुशी में झूमती दिख रही हैं. नीलकमल सिंह के छठ गीत को दर्शकों का बेहद अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.


नीलकमल सिंह का यह गाना 5 घंटे पहले रिलीज किया गया है. इस गाने को अभी तक 67,000 से भी ज्यादा दर्शकों ने बार बार सुना है. नीलकमल सिंह ने इस गाने को रिलीज करते हुए इस गाने के कैप्शन में लिखा है कि - उगते सूरज का इंतजार नहीं, डूबते सूरज की परवाह करने वाली पावन पर्व छठ के अवसर पर एक प्यार भरा छठ गीत आप सबके सामने प्रस्तुत है.



नीलकमल सिंह की इस गाने को आशुतोष तिवारी और लक्ष्मण ने लिखा है। इस गाने की म्यूजिक शुभम राज ने दिया है. इस गाने को डायरेक्ट पवन पाल ने किया है. नीलकमल सिंह के इस गाने के बोल कुछ इस तरह हैं - जल्दी-जल्दी चलो रे कहारा सूरज दुबे रे नदिया, हाली छठी घाटे पहुंचा दे अरघ के बैल बेरिया....इस छठ गीत के बोल लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं, साथ ही गाने की स्टोरी लाइन भी काफी स्पेशल है.


यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: सुंबुल तौकीर के सपोर्ट में उतरे फहमान खान, बोले- ‘वो फाइटर है, खुद को प्रूव करेगी’