Kabhi khushi kabhie gham : भोजपुरी सितारे अक्सर बॉलीवुड फिल्मों के भोजपुरी वर्जन के साथ बड़े पर्दे पर हाजिर हुए हैं और इन फिल्मों को दर्शकों का बेशुमार प्यार भी मिला है. ऐसे में भोजपुरी जगत के दो नामी सितारे प्रदीप पांडे चिंटू और आम्रपाली दुबे जल्द ही बॉलीवुड की सबसे सुपरहिट और पारिवारिक फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' का भोजपुरी वर्जन लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म में शाहरुख और काजोल की जोड़ी को टक्कर देने के लिए प्रदीप पांडे चिंटू (Pradeep Pandey Chintu) और आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) पर्दे पर रोमांस का जादू बिखेरते नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग स्टार्ट हो चुकी है. इस फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस भी काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. बीते दिनों अम्रपाली दुबे प्रदीप पांडे चिंटू एक साथ कई फिल्मों और गानों में साथ नजर आए हैं.


कभी खुशी कभी गम का भोजपुरी वर्जन 
प्रदीप पांडे चिंटू और आम्रपाली दुबे की जोड़ी को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है.ऐसे में मेकर्स इस जोड़ी से खूब पैसा कमाने की होड़ में बॉलीवुड की एक और सुपर हिट फिल्म का भोजपुरी वर्जन लाकर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इस फिल्म में आम्रपाली दुबे और प्रदीप पांडे चिंटू के अलावा संचिता बनर्जी भी फीमेल लीड में नजर आने वाली हैं साथ ही सुजान सिंह, बृजेश त्रिपाठी,पल्लवी कोली, सूर्या द्विवेदी, बबलू खान, सुजीत भट्ट जैसे सितारे भी सपोर्टिंग रोल में दिखाई देंगे.






प्रदीप पांडे और आम्रपाली दुबे की जमेगी जोड़ी
 बीते दिनों इन सितारों ने अपने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म के क्लैप बोर्ड के साथ शूटिंग की डिटेल्स फैंस के साथ साझा की थी. ये फिल्म रेणु विजय फिल्म्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाई जा रही है. इस फिल्म को देखने के बाद यकीनन आपकी पुरानी यादें फिर से ताजा हो जाएंगी. 'कभी खुशी कभी गम’ को प्रमांशु सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें:-Arbaaz Khan और Malaika Arora एक बार फिर आए साथ, बेटे अरहान को एयरपोर्ट छोड़ने पहुंचे दोनों, एक्ट्रेस हुईं इमोशनल