Kajal Raghwani And Khesari Lal Yadav Romantic Song: भोजपुरी जगत में यूं तो कई जोड़ियां बड़े पर्दे पर नजर आ चुकी हैं. कोई जोड़ी ऐसी होती है जो दर्शकों के दिल में बस जाती है तो कोई जोड़ी ऐसी होती है जो बार-बार एक साथ फिल्में करने पर भी दर्शकों को रास नहीं आती है. लेकिन आज हम जिस जोड़ी की बात करने वाले हैं उस जोड़ी ने भोजपुरी सिनेमा में तहलका मचा हुआ है. हम बात कर रहे हैं काजल राघवानी (Kajal Raghwani) और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की जोड़ी की. खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी ने कई दूसरे कलाकारों के साथ खूब काम किया है. लेकिन दर्शकों का जो प्यार इन दोनों को साथ में मिला है वह किसी और के साथ जोड़ी जमाने पर नहीं मिला. दोनों की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आती है. जब भी यह दोनों सितारे एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले होते हैं तो फैंस इन सितारों को साथ देखने का इंतजार टकटकी लगाए करते हैं.
आज हम खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के चाहने वालों के लिए इनका एक बेहद रोमांटिक सॉन्ग लेकर आए हैं. इस गाने के टाइटल से आप खुद समझ सकते हैं कि ये गाना कितना रोमांटिक होने वाला है. इस गाने का टाइटल सुहागरात रखा गया है. दुल्हन के लिबास में काजल राघवानी किसी अप्सरा से कम नहीं लग रहीं तो वही दूल्हे राजा बन खेसारी लाल यादव भी खूब एक्साइटिड नजर आ रहे हैं. यह गाना बीते काफी दिनों से ही खूब धूम मचा रहा है.
काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव के गाने को भोजपुरी मसाला पर रिलीज किया गया है. इस गाने को 10 महीने में डेढ़ मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. और यह आंकड़ा दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. यह गाना फिल्म संघर्ष का है. खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के गाने को मधुकर आनंद ने गाया है. और इस गाने का लिरिक्स पवन पांडे, आजाद सिंह और प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं.
शोले के गब्बर सिंह बनकर अमर हो गए Amjad Khan लेकिन एक एक्सीडेंट के बाद ऐसा बढ़ा वजन कि हो गई मौत!