Yamini Singh की 'कारी कारी अंखियों' पर फिदा हो बैठे Arvind Akela Kallu, देखें मोस्ट रोमांटिक वीडियो
Kari Kari Ankhiya: रोमांस किंग अरविंद अकेला कल्लू का इन दिनों इंटरनेट पर एक रोमांटिक गाना खूब वायरल हो रहा है.
![Yamini Singh की 'कारी कारी अंखियों' पर फिदा हो बैठे Arvind Akela Kallu, देखें मोस्ट रोमांटिक वीडियो Kari Kari Ankhiya Arvind Akela Kallu Yamini Singh Bhojpuri Movie Song 2022 Yamini Singh की 'कारी कारी अंखियों' पर फिदा हो बैठे Arvind Akela Kallu, देखें मोस्ट रोमांटिक वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/29/bd48d479ff6aaac0bd4104e859552cf91664437177056354_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Arvind Akela Kallu Romantic Video With Yamini Singh: अरविंद अकेला कल्लू भोजपुरी जगत का वो जाना माना नाम हैं. जिनके आगे पीछे लाखों यंगस्टर्स दीवाने होते नजर आते हैं. भोजपुरी सिनेमा को सोशल मीडिया पर सुपर डुपर हिट बनाने में एक हाथ अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) का भी है. अरविंद अकेला कल्लू अपने दर्शकों के साथ जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आते हैं.
अपने दर्शकों के साथ अपनी दिनचर्या को शेयर करते हुए अपने दिल की हर बात और जज्बात फैंस के साथ शेयर करते हैं. रोमांस किंग अरविंद अकेला कल्लू का इन दिनों इंटरनेट पर एक रोमांटिक गाना खूब वायरल हो रहा है. इस धमाल मचा रही वीडियो में अरविंद अकेला कल्लू यामिनी सिंह के साथ रोमांस का तड़का लगाते नजर आए हैं. a
दोनों की दमदार केमिस्ट्री पर से हटा पाना दर्शकों के लिए नामुमकिन सा हो रहा है. एक दूसरे की निगाहों में डूबे हुए, ये दोनो एक-दूसरे के साथ रोमांटिक पल बिताते नजर आए हैं. यामिनी सिंह की कारी कारी अखियां अरविंद अकेला कल्लू को दीवाना बना चुकी हैं. अरविंद अकेला कल्लू का यह पॉपुलर गाना फिल्म विजेता का है. इस गाने का टाइटल कारी कारी अंखियां रखा गया है. अरविंद अकेला कल्लू के गाने को उनके साथ हनी बी ने गाया है.
दोनों की जुगलबंदी ने इस गाने को सुपर डुपर हिट बना दिया है. अरविंद अकेला कल्लू का यह गाना 5 महीने पहले वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड भोजपुरी पर रिलीज किया गया था. इस गाने को अभी तक 279K से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वीडियो में यामिनी सिंह को साड़ी में देख लाखों नौजवान उनपर दिल हारते नजर आए हैं. इस शानदार गाने के लिरिक्स राकेश त्रिपाठी ने लिखे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है.
यह भी पढ़ें:-
पलक तिवारी के खर्चों से इतना तंग आ गईं मां श्वेता तिवारी....वीडियो शेयर कर बताई कंगाल होने की वजह
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)