Baapji Item Song : खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और संभावना सेठ (Sambhavna Seth) की दमदार जोड़ी जब भी सिनेमाई पर्दे पर नजर आई है तो सामने बैठी ऑडियंस खुद को सीटी बजाने से रोक नहीं पाई है. इन दिनों संभावना सेठ का एक आइटम सॉन्ग खूब वायरल हो रहा है जो खेसारी लाल यादव की फिल्म बापज़ी का है.


फिल्म बाप जी के इस गाने का टाइटल केतना राते पर फुलेना नौटंकी रखा गया है. इस गाने में संभावना सेठ हजारों दर्शकों के सामने अपने डांस का जलवा दिखाती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में संभावना सेठ के साथ खेसारी लाल यादव ने भी अपने सेक्सी मूव्स के साथ दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डोज दे डाला है. खेसारी लाल यादव का यह गाना बीते दिन वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी पर रिलीज किया गया है .लेकिन इससे पहले ही ये फिल्म सिनेमाघरों में ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है.


टीवी इंडस्ट्री से लेकर भोजपुरी सिनेमा तक अपनी कातिलाना अदाओं से लाखों दिलों को ढेर करने वाली खूबसूरत अदाकारा संभावना सेठ ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. साथ ही संभावना भोजपुरी सिनेमा में भी एक उम्दा एक्ट्रेस बनकर उभरी हैं. 



संभावना सेठ के इस गाने को खेसारी लाल यादव,ओम झा और खुशबू तिवारी ने गाया है. इस गाने के लिरिक्स यादव राज ने लिखे हैं. इस गाने को म्यूजिक ओम झा ने दिया है. इस फिल्म में खेसारी लाल यादव और संभावना सेठ के अलावा ऋतु सिंह, काजल राघवानी, मनोज टाइगर जैसे मशहूर कलाकार भी अपने अभिनय की छाप छोड़ चुके हैं.


ये भी पढ़ें:- 


Thank God Trailer: चित्रगुप्त बनकर सिद्धार्थ मल्होत्रा के कर्मों का हिसाब-किताब लेते दिखे अजय, आ गया 'थैंक गॉड' का मसालेदार ट्रेलर


Dharmendra की दूसरी पत्नी बनने के 42 साल बाद भी उनकी पहली पत्नी से क्यों नहीं मिलीं हेमा मालिनी, खुद बताई थी वजह