Man Flaunting Desi Katta On Bhojpuri Song : सोशल मीडिया पर एक खगड़िया के युवक का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वह भोजपुरी गाने (Bhojpuri Song) पर तमंचा लहराता नजर आ रहा है. जी हां सोशल मीडिया पर उसकी वीडियो आग की तरह वायरल हो चुकी है. इस शख्स का नाम है बादल कुमार (Badal Kumar). जो हाथ में देसी कट्टा लहराते हुए सोशल मीडिया पर अपना दमखम दिखाने चला था. अपना डंका बजाने की चाहत में शख्स ने वीडियो तो बना दी और इसे पोस्ट भी कर दी लेकिन आगे का इसने नहीं सोचा. सोशल मीडिया पर जब उसकी वीडियो वायरल हुई तो एसपी अमितेश कुमार ने इस शख्स के खिलाफ कार्यवाही शुरु कर दी.
बीते काफी दिनों से इस शख्स का वीडियो वायरल (Bhojpuri Viral Video: हो रहा था और लोग पुलिस से कार्यवाही की मांग कर रहे थे. इसके बाद पुलिस ने भी केस पर नजर बनाते हुए कहा कि वीडियो को जांच करते हुए इस शख्स के खिलाफ कार्यवाही शुरू की जा चुकी है. बता दें केवल सोशल मीडिया पर ही नहीं यह युवक गांव के लोगों को भी खूब डराता और धमका आता है. गांव वाले के मुताबिक बादल कुमार अवैध हथियार लिए हुए गांव वालों को अपनी दहशतगर्दी दिखाता है.
सोशल मीडिया पर आए दिन युवकों के ऐसे ही वीडियो धड़ाधड़ वायरल हो रहे हैं. जिसमें वह देसी कट्टा लिए अपना परचम लहराने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन इन वीडियोस के जरिए लोगों को गलत मैसेज पहुंच रहा है. सोशल मीडिया पर जैसे ही कोई ट्रेंड शुरू होता है लोग उसे फॉलो करने में लग जाते हैं. ऐसे में लोगों ने पुलिस वालों से मांग की है कि इस वीडियो पर जल्द ही कोई एक्शन लिया जाए.
ये भी पढ़ें:-अर्जुन रेड्डी से लेकर मिशन मंगल तक... नहीं देखी तो डिज्नी+हॉटस्टार अब देख लीजिए ये टॉप 5 फिल्में