Apni To Jaise Taise Bhojpuri version: भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने बॉलीवुड के कई गानों का भोजपुरी वर्जन तैयार किया है. आपने खेसारी लाल यादव के कई गाने सुने होंगे जिसमें आपको बॉलीवुड का तड़का देखने को मिला होगा. आज हम आपके लिए खेसारी लाल यादव का एक ऐसा ही गाना लेकर आए हैं, जिसमें वह बॉलीवुड की धुन पर भोजपुरी तड़का लगाते हुए शानदार डांस करते दिखे हैं. खेसारी लाल यादव के इस गाने का टाइटल 'अपनी तो जैसे तैसे' रखा गया है. हम जानते हैं मात्र ये 4 वर्ड सुनते ही आप इस गाने को और इस गाने के स्टेप्स को अपने दिमाग में दोहरा चुके होंगे. तो क्यों ना आप खेसारी लाल यादव के बनाए इस भोजपुरी वर्जन को भी एक मौका दें और इस गाने पर भी अपने कदम थिरकाएं. जानकारी के लिए बता दें इस गाने का भोजपुरी वर्जन आपको सारेगामा हम भोजपुरी पर सुनने को मिलेगा.


खेसारी लाल यादव के साथ इस गाने में आयुषी तिवारी ने भी अपने डांस का टशन दिखाया है. खेसारी लाल यादव और आयुष तिवारी की दमदार केमिस्ट्री के फैंस दीवाने हुए जा रहे हैं. खेसारी लाल यादव  का ये गाना रिलीज के बाद से ही सोशल मीडिया और इंटरनेट पर धमाल मचाता दिखाई दे रहा है. इस वीडियो में खेसारी लाल यादव का बॉलीवुडिया अंदाज और आयुषी तिवारी के कातिलाना एक्सप्रेशंस फैंस के दिलों को चूर चूर कर रहे हैं.



खेसारी लाल यादव के गाने ने 100 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार करते हुए 144 मिलीयन व्यूज इकट्ठा कर लिए हैं. इस गाने पर व्यूज और लाइक्स की गिनती थमने का नाम नहीं ले रही. वैसे इसकी एक वजह की खेसारी लाल यादव की आवाज तो है ही तो वहीं दूसरी तरफ खेसारी लाल यादव का कमाल का फैशनेबल स्टाइल भी है. इस वीडियो में खेसारी लाल यादव किसी हैंडसम हंक से कम नहीं लग रहे.


अचानक बॉलीवुड को अलविदा कह गई थीं 90 के दशक की एक्ट्रेस Shilpa Shirodkar, अब रहती हैं यहां!


स्ट्रगल के दिनों में डांस टीचर रह चुकी हैं Nora Fatehi, दिशा पटानी को सिखाती थीं डांस