Khesari Lal Yadav And Akshara Singh Bhojpuri Song: भोजपुरी जगत में खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का खूब दबदबा देखने को मिलता है.  वहीं अक्षरा सिंह (Akshara Singh) भी भोजपुरी जगत की मेगास्टार के तौर पर देखी जाती हैं. सोचिए जब यह दोनों स्टार बिना किसी सपोर्ट के अपनी वीडियो हिट करा जाते हैं. तो एक साथ ये कितना धमाल मचाते होंगे. इन्हें देख सामने बैठी ऑडियंस खुशी से झूम उठती है. इन दिनों खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह का एक गाना खूब चर्चाओं के बाजार में छाया हुआ है. इस गाने में खेसारी लाल यादव अक्षरा सिंह के साथ ताबड़तोड़ रोमांस करते नजर आ रहे हैं. दोनों की दमदार केमिस्ट्री देखने लायक है. अक्षरा खेसारी ऑनस्क्रीन तो एक साथ बेहद खूबसूरत लगते ही हैं, साथ ही ऑफस्क्रीन भी काफी अच्छे दोस्त हैं. इन दोनों सितारों ने घर से बाहर रहते हुए एक दूसरे को बिग बॉस के घर में खूब सपोर्ट किया था. 


अक्षरा सिंह और खेसारी लाल यादव ने बिग बॉस के घर में जाकर भोजपुरी सिनेमा को घर-घर पहुंचाया है. जी हां यह दोनों सितारे भोजपुरी जगत के वह चेहरे हैं जो छोटे पर्दे पर भी अपना डंका बजाते नजर आ रहे हैं. इन दिनों इस जोड़ी का जो गाना सबसे ज्यादा वायरल हो रहा है उस गाने का टाइटल मीठा रंग रखा गया है. खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह इस गाने में एक-दूसरे की आंखों में डूबे हुए नजर आ रहे हैं. दोनों की कमाल की केमिस्ट्री किसी को भी अपना दीवाना बना सकती है.



यह गाना 4 महीने पहले खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड पर रिलीज किया गया था. इस गाने पर 6 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज देखने को मिल रहे हैं. लाखों दर्शक इस वीडियो पर लाइक और कमेंट की बरसात करते हुए इस जोड़ी को नंबर वन बता रहे हैं. साथ ही साथ अक्षरा सिंह की खूबसूरती पर जिस तरह खेसारी लाल यादव फिदा हो बैठे हैं ठीक उसी तरह दर्शक भी अक्षरा सिंह के कायल हो चुके हैं.


Paras Kalnawat ने Anupamaa के डार्क सीक्रेट्स से उठाया पर्दा, बोले- मुझे चुप रहने के लिए कहा गया.. सबूतों को मिटा दिया गया


Deepesh Bhan को याद कर बोलीं 'भाभी जी' शिल्पा शिंदे 'वो अच्छे इंसान थे... पर मैं उनके टच में नहीं थी'