Youtube Top Videos: Khesari Lal Yadav और 'पुष्पा राज' के सामने नहीं टिक पाए बॉलीवुड स्टार्स, टॉप 5 में छाए भोजपुरी सुपरस्टार
Trending Videos: यूट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट 2022 में छाए खेसारी लाल यादव से लेकर फिल्म पुष्पा के गाने, जॉनी टॉप फाइव में कौन-कौन सा गाना हुआ शामिल.
Trending Videos from India on YouTube in 2022: यूट्यूब की ओर से इंडिया की टॉप मोस्ट पॉपुलर ट्रेंडिंग वीडियो की लिस्ट जारी कर दी गई है. और इस लिस्ट में इस बार साउथ और भोजपुरी सिनेमा का दबदबा देखने को मिला है. एक तरफ जहां यूट्यूब पर पुष्पा राज का जादू चलता नजर आया तो वहीं दूसरी तरफ खेसारी लाल यादव के जलवे भी खूब देखने को मिले. लेकिन इस लिस्ट में गायब रही बॉलीवुड की धमक. बता दें यूट्यूब द्वारा जारी की गई यह लिस्ट 1 जनवरी से 30 अक्टूबर 2022 तक की है. और इस बीच जिन जिन गानों ने टॉप फाइव में जगह बनाई है वह हम आपको दिखाने जा रहे हैं.
1.इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर फिल्म पुष्पा (Pushpa) का गाना श्रीवल्ली (Srivalli) छाया नजर आया. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की जोड़ी को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था.इस गाने ने 600 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है.
2.लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहा थलापति विजय (Thalapaty Vijay) और पूजा हेगड़े की फिल्म बीस्ट का सुपरहिट गाना 'अरेबिक कुथु'. इस गाने ने 493 मिलियन व्यूज के साथ सभी रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं.
3.लिस्ट में तीसरे नंबर पर अपनी जगह बनाई पुष्पा राज के सामी सामी (Sami Sami) गाने ने. पुष्पा का यह गाना भी टॉप फाइव लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा.
4.सोशल मीडिया पर रातों-रात काचा बादाम (Kacha Badam) गाने से तहलका मचाने वाले भूबन बडयाकर ने भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है. इस गाने पर यकीनन हर शख्स ने रील जरूर बनाई होगी.
5,इस लिस्ट में भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari lal Yadav) का सुपरहिट गाना 'ले ले आई कोकाकोला' भी शामिल है. खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज का यह गाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. इस गाने ने 314 मिलीयन व्यूज इकट्ठा कर दर्शकों को अपनी धुन पर नचाया था.
यह भी पढ़ें- जब शूटिंग के दौरान Rajesh Khanna ने मार दी थी अपने को-एक्टर को लात, दोबारा नहीं किया साथ काम, दोस्ती भी टूटी