Khesari lal Yadav Romantic Song : भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव बैक टू बैक कई हिट म्यूजिक वीडियोस के साथ फैंस को एंटरटेन करते रहते हैं. आए दिन खेसारी लाल यादव के गाने सोशल मीडिया पर तबाही मचाते दिखते हैं. किसी वीडियो में खेसारी का देसी लुक फैंस के दिलों पर राज करता दिखता है, तो किसी वीडियो में खेसारी का कुल डूड लुक.


इन दिनों खेसारी लाल यादव का जो गाना सबसे ज्यादा वायरल हो रहा है उस गाने में खेसारी लाल यादव अंतरा सिंह प्रियंका के साथ नजर आ रहे हैं. इस वायरल हो रहे गाने का टाइटल खेसारी लाल यादव ने मजा उठा रही हो रखा है. खेसारी लाल यादव और अंतरा सिंह प्रियंका की दमदार केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है.


वीडियो में देख सकते हैं कि अंतरा सिंह प्रियंका खेसारी लाल यादव के सामने कैसे नखरीले तेवर दिखा रही हैं. हॉट अंदाज़ दिखाते हुए अंतरा सिंह प्रियंका ने इस वीडियो का तापमान बढ़ा दिया है. अंतरा सिंह प्रियंका वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ माथे पर बिंदी लगाए हुए अपने लुक को देसी टच दे रही हैं. अंतरा और खेसारी के वीडियो ने देखते ही देखते इंटरनेट पर धमाल मचाती नजर आ रही है.



खेसारी लाल यादव का यह गाना साल 2021 में खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड नामक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. देखते ही देखते इस गाने को 12 मिलियन से भी ज्यादा बार सुना जा चुका है. 200000 से भी ज्यादा दर्शकों ने इस वीडियो पर लाइक का बटन दबाया है. इस गाने के लिरिक्स अजय बच्चन ने लिखे हैं. इस गाने को म्यूजिक छोटू रावत ने दिया है. इस वीडियो को डायरेक्ट आशीष सत्यार्थी ने किया है.


ये भी पढ़ें: जब Karisma Kapoor के इस फैसले का फैमिली ने किया था विरोध, करीना ने बयां किया था बहन का दर्द


क्या सारा और करीना की बॉन्डिंग से Amrita Singh को होती है तकलीफ, एक्ट्रेस ने दिया था ये जवाब!