Khesari Lal Yadav का नया गाना 'बोन्धु तीन दिन 2.0' हुआ रिलीज़, एक्टर की बाहों में झूमती दिखीं अर्शिया
Bondhu Teen Din 2.0: खेसारी लाल यादव का यह लेटेस्ट गाना आप सारेगामा हम भोजपुरी नामक यूट्यूब चैनल पर जाकर सुन सकते हैं.
![Khesari Lal Yadav का नया गाना 'बोन्धु तीन दिन 2.0' हुआ रिलीज़, एक्टर की बाहों में झूमती दिखीं अर्शिया Khesari Lal Yadav and Arshiya Arshi latest Bhojpuri Song Bondhu Teen Din 2.0 Going Viral Khesari Lal Yadav का नया गाना 'बोन्धु तीन दिन 2.0' हुआ रिलीज़, एक्टर की बाहों में झूमती दिखीं अर्शिया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/03/d85a208c5d42c415d0fdda0b93def6781664781431959354_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Khesari Lal Yadav and Arshiya Arshi Romantic bhojpuri song: इंटरनेट पर इन दिनों भोजपुरी स्टार्स का बोलबाला नजर आ रहा है. जिस तरह पहले बॉलीवुड स्टार्स की दीवानगी में चाहने वाले दीवाने हुए फिरते थे, तो वही अब वही दीवानगी भोजपुरी स्टार्स के लिए भी देखने को मिल रही है. भोजपुरी सिनेमा के अलावा इंटरनेट पर भी भोजपुरी स्टार का खूब चार्म देखने को मिल रहा है. इस बात का सबूत खेसारी लाल यादव का यह लेटेस्ट गाना है. खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) भोजपुरी जगत के नामी सितारों में से एक है.
भोजपुरी सिनेमा से लेकर छोटे पर्दे तक अपनी अदाकारी की छाप छोड़ने वाले खेसारी लाल यादव आजकल अपने म्यूजिक एल्बम से लोगों को अपने इशारों पर नचाते नजर आ रहे हैं. खेसारी लाल यादव का मोस्ट अवेटेड गाना ‘बोंधू तीन दिन 2.0‘ रिलीज हो चुका है.
खेसारी लाल यादव का यह लेटेस्ट गाना आप सारेगामा हम भोजपुरी नामक यूट्यूब चैनल पर जाकर सुन सकते हैं. खेसारी लाल यादव के चाहने वालों को उनके इस गाने का बेसब्री से इंतजार था. खेसारी लाल यादव के साथ इस गाने में भोजपुरी क्वीन अर्शिया अर्शी नजर आ रही हैं. खेसारी लाल यादव और अर्शिया अर्शी भोजपुरी सिनेमा को कई सुपरहिट म्यूजिक एल्बम तोहफे में दे चुके हैं.
दर्शकों की दरख्वास्त के बाद यह जोड़ी फिर एक बार अपने नए गाने के साथ इंटरनेट पर तहलका मचाती नजर आई है. खेसारी लाल यादव का यह गाना रिलीज हुए मात्र एक घंटा ही हुआ है, और इस गाने ने व्यूज के सभी रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. खेसारी लाल यादव के इस गाने को मात्र 1 घंटे में 400000 से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. 80000 से भी ज्यादा दर्शकों ने इस वीडियो पर लाइक का बटन दबाया है. साथ ही बता दें, खेसारी लाल यादव के साथ इस गाने में शिल्पी राज ने अपनी दमदार आवाज का जादू चलाया है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/c2a1defcd57486ffa5a58595bc83dca3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)