Bol Radha Bol: छठी माई की पूजा के वक्त 'नशे में धुत्त' पहुंचे Khesari Lal Yadav, 'बोल राधा बोल' का ट्रेलर हुआ लॉन्च
Bhojpuri News: रिलीज के साथ ही खेसारी लाल यादव की इस फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का बेहद अच्छा रिस्पांस मिला है. इस ट्रेलर को मात्र 24 घंटे में 3 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.
Khesari Lal Yadav Upcoming Film Trailer Launch: भोजपुरी सिनेमा के मेगास्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal yadav) आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. खेसारी लाल यादव के चाहने वाले उनकी फिल्मों और गानों का इंतजार टकटकी लगाए करते हैं. ऐसे में खेसारी लाल यादव ने अपने चाहने वालों को एक धमाकेदार तोहफा दे डाला है. हाल ही में खेसारी लाल यादव की अपकमिंग फिल्म बोल राधा बोल का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस फिल्म में खेसारी लाल यादव थोड़ा बिगड़ैल नजर आ रहे हैं. ट्रेलर के एक सीन में दिखाया गया है कि छठी माई के पूजा के वक्त खेसारी लाल यादव घर में नशे में चूर होते हुए पहुंचते हैं. लेकिन उसी वक्त ट्रेलर में एंट्री होती है भोजपुरी जगत की हसीन अदाकारा मेघाश्री की, मेघाश्री अपनी बलखाती अदाओं का जादू चलाते हुए खेसारी लाल यादव को अपना दीवाना बनाती दिखाई देंगी.
रिलीज के साथ ही खेसारी लाल यादव की इस फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का बेहद अच्छा रिस्पांस मिला है. इस ट्रेलर को मात्र 24 घंटे में 3 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. एक लाख से भी ज्यादा दर्शकों ने इस वीडियो पर लाइक का बटन दबाया है. साथ ही कमेंट बॉक्स में खेसारी लाल यादव की फिल्म देखने के लिए फैंस के दिल में एक्साइटमेंट नजर आ रही है.
खेसारी लाल यादव के साथ इस फिल्म में मेगा श्री, महिमा सिंह और अरुण गिरी जैसे नामी सितारे नजर आएंगे. इस फिल्म का ट्रेलर आप वेव म्यूजिक नामक यूट्यूब चैनल पर जाकर देख सकते हैं. खेसारी लाल यादव का यह अंदाज है यकीनन आपने कभी भी नहीं देखा होगा. ये फिल्म सांवरे फिल्म्स बैनर तले बनाई जा रही है. 3 मिनट 56 सेकंड के ट्रेलर में खेसारी लाल यादव की दमदार अदायगी दर्शकों को अपना दीवाना बना रही है. खेसारी लाल यादव इस फिल्म में घुंघराले बालों में कन्हैया के अवतार में दिखाई दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें:- Urfi Javed B'Day: उर्फी जावेद के पीछे क्यों पड़ गए थे गुंडे? इंटिमेट सीन को लेकर भी हुआ था खूब बवाल