Bhojpuri Song: हल्दी की रस्म में जमकर थिरकीं रानी चटर्जी, खेसारी लाल यादव के साथ जमी जोड़ी
Bhojpuri News: वायरल हो रहा यह गाना उनकी सुपरहिट फिल्म नागिन का है. इस गाने का 'टाइटल ससुरा में पूछी ना भतार मोटाई' पर रखा गया है.
Rani Chattarjee And Khesari Lal Yadav Romantic Song: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की फैन फॉलोइंग देशभर में तेजी से बढ़ती नजर आ रही है. भोजपुरी सिनेमा के गाने और इनके सुपरहिट कलाकार देशभर में काफी पॉपुलर हो चुके हैं. आए दिन इन सितारों के मजेदार गाने सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते नजर आते हैं.
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक गाना काफी दिनों से तबाही मचा रहा है. इस गाने में मशहूर अदाकारा रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) और खेसारी लाल यादव एक दूसरे के साथ रोमांटिक पल बिताते नजर आ रहे हैं. खेसारी लाल यादव के ख्वाबों में खोई रानी चटर्जी के चेहरे का नूर खिला नजर आ रहा है. वायरल हो रहा यह गाना उनकी सुपरहिट फिल्म नागिन का है. इस गाने का टाइटल ससुरा में पूछी ना भतार मोटाई पर रखा गया है.
इस वीडियो की शुरुआत में रानी चटर्जी की शादी की रस्में चल रही हैं. हल्दी की रस्म में पीली साड़ी पहने रानी चटर्जी बेहद खुश नजर आ रही हैं. रानी चटर्जी अपनी हल्दी की रसम में खूब डांस करती हुई नजर आई है. और इसी बीच रानी के ख्यालों के राजा उनके ख्वाबों में आ जाते हैं. रानी चटर्जी उन लम्हों को याद करने लगती हैं जो उन्होंने खेसारी लाल यादव के साथ बिताए हैं. रानी चटर्जी के इस गाने को अभी तक 49 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.
खेसारी लाल यादव और रानी चटर्जी का यह सुपरहिट गाना आप वेव म्यूजिक भोजपुरी पर सुन सकते हैं. इस गाने को 50000 से भी ज्यादा दर्शकों ने लाइक का बटन दबाते हुए अपने प्यार के रंग में रंग दिया है. कमेंट बॉक्स में रानी चटर्जी और खेसारी लाल यादव की केमिस्ट्री पर दर्शक बेशुमार प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं. सुपरहिट गाने को इंदू सोनाली ने अपनी सुरीली आवाज में गाया है. इस गाने के लिरिक्स प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं. तो वहीं इस गाने को म्यूजिक राजेश रजनीश ने दिया है.
यह भी पढ़ें-
Rashmika Mandanna ने इस वजह से बॉलीवुड में कदम रखने का लिया फैसला, किया खुलासा
पहली बार हेमा मालिनी को देखते ही लट्टू हो गए थे Dharmendra, शशि कपूर से कही थी ये बात