Khesari Lal Yadav Shirtless Video Going Viral: खेसारी लाल यादव अपने दर्शकों के लिए एक-एक सुपरहिट गाने लाकर यूट्यूब पर धमाल मचाते नजर आते हैं. 2022 में भी खेसारी लाल यादव के गानों को खूब प्यार मिला है. खेसारी लाल यादव अपनी फिल्मों और गानों में अपनी मस्कुलर बॉडी को खूब फ्लॉन्ट करते नजर आते हैं. सोशल मीडिया के गलियारों पर खेसारी लाल यादव का एक पुराना गाना खूब वायरल होता रहा नजर आ रहा है. स्विमिंग पूल में अपनी फिटनेस का जलवा दिखा रहे खेसारी लाल यादव के इस गाने का टाइटल 'बस कर पगली' रखा गया है. 


खेसारी लाल यादव का शर्टलेस लुक
खेसारी लाल यादव का यह वीडियो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. एक तरफ तो खेसारी लाल यादव के शर्टलेस लुक की चर्चा हो रही है. तो वहीं दूसरी तरफ खेसारी लाल यादव इस गाने में बड़े परेशान नजर आ रहे हैं. परेशानी की वजह क्या है यह तो आपको वीडियो देखने के बाद ही पता चलेगा. देखें वीडियो...



खेसारी लाल यादव का पूराना गाना फिर हुआ वायरल


आपने इस वीडियो में देख लिया होगा कि कैसे एक लड़की खेसारी लाल यादव को सताती हुई नजर आ रही है. खेसारी लाल यादव के इस गाने को ऐस आर के  नामक यूट्यूब चैनल पर साल 2021 में रिलीज किया गया था. इस गाने को खेसारी लाल यादव के साथ शिल्पी राज ने गाया है. देखते ही देखते यह गाना इंटरनेट पर इतना वायरल हो गया कि इसने 200 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया. इस गाने में खेसारी लाल यादव को सताने वाली एक्ट्रेस का नाम मेघा शाह  है.


गाने को मिले रिकॉर्ड तोड़ व्यूज
खेसारी लाल यादव की इस वीडियो को दर्शकों को बेशुमार प्यार मिल रहा है. इस गाने के लिरिक्स श्याम देहाती ने लिखे हैं. इस गाने को म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है. इस गाने को डायरेक्ट आर प्रिंस ने किया है. यह गाना आप हंगामा, विंक म्यूजिक, जिओ सावन जैसे तमाम म्यूजिक ऐप पर जाकर सुन सकते हैं.


यह भी पढ़ें- पुलिस हिरासत के बाद अब छलका Rakhi Sawant का दर्द, बोलीं- ‘किसी का दिल दुखाने से पहले दो बार सोचो’