Bhojpuri Song: विवाद में फंसे Khesari Lal Yadav का न्यू ईयर सॉन्ग हुआ रिलीज, फैंस के टारगेट पर आया 'धमाका होई आरा में 2.0'
Khesari Lal Yadav Song: मुर्गियों के साथ हो रही बदसलूकी वाला गाना खेसारी लाल यादव ने सारेगामा हम भोजपुरी नामक यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया है.
![Bhojpuri Song: विवाद में फंसे Khesari Lal Yadav का न्यू ईयर सॉन्ग हुआ रिलीज, फैंस के टारगेट पर आया 'धमाका होई आरा में 2.0' Khesari Lal Yadav and Shilpi Raj poonam dubey Controversial new year song dhamaka hoi aara mein 2 point 0 out Bhojpuri Song: विवाद में फंसे Khesari Lal Yadav का न्यू ईयर सॉन्ग हुआ रिलीज, फैंस के टारगेट पर आया 'धमाका होई आरा में 2.0'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/27/baa82204b506a069b52769edb922d64d1672133722102354_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
'Dhamaka Hoi Aara Mein 2.0' Song Released: बीते दिन खेसारी लाल यादव और पूनम दुबे (Poonam Dubey) का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें खेसारी लाल यादव एक्शन के नाम पर बेजुबान जानवरों के साथ बेकद्री से पेश आते नजर आ रहे थे. हाथ में जिंदा मुर्गियों को पकड़े हुए खेसारी लाल यादव वीडियो में पूनम दुबे के साथ रोमांस कर रहे थे. तो वहीं इस वीडियो का ऑफिशियल गाना भी अब रिलीज कर दिया गया है. जी हां खेसारी लाल यादव (Khesari Lal yadav) ने अपना गाना धमाका होई आरा में 2.0 को पॉपुलर यूट्यूब चैनल सारेगामा हम भोजपुरी पर रिलीज कर दिया है.
सोशल मीडिया पर चल रहे विवाद के बावजूद भी खेसारी ने अपने चाहने वालों के लिए नए साल पर यह गाना साझा किया है. पूनम के साथ हाथ में दोनों मुर्गियों को पकड़े हुए रोमांस करते खेसारी लाल यादव का यह वीडियो उनके चाहने वालों तक को भी नहीं भा रहा. यह गाना यूट्यूब पर ट्रेंड जरूर कर रहा है लेकिन इस गाने की ट्रेंड करने की वजह खेसारी की यह बेकद्री है जो उन्होंने जानवरों के साथ दिखाई है.
खेसारी लाल यादव के गाने को उनके साथ मशहूर सिंगर शिल्पी राज ने गाया है. वीडियो में खेसारी लाल यादव पूनम दुबे के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं. इस गाने को कृष्णा बेदर्दी ने लिखा और म्यूजिक भी कृष्णा बेदर्दी ने ही दिया है. इस गाने के डायरेक्टर पंकज सोनी हैं. इस गाने को कोरियोग्राफ सुशांत सिंह और कुमार चंदन ने किया है.
खेसारी की यह वीडियो 3 घंटे पहले रिलीज किया गया है. बेहद कम वक्त में इस गाने को दर्शकों के लाखों व्यूज मिल चुके हैं. फिलहाल इस गाने को 717,523 बार सुना और देखा जा चुका है. खेसारी लाल यादव का ये भोजपुरी गाना यूट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट में नंबर 13 पर अपनी जगह बनाए दिख रहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)