Khesari lal Yadav and Yamini Singh Holi BTS Video : भोजपुरी सिनेमा में खेसारी लाल यादव के चाहने वाले खूब हैं लेकिन इन दिनों खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की पसंद उनकी हीरोइन यामिनी सिंह बनी हुई हैं. यामिनी सिंह के साथ हाल ही में खेसारी लाल यादव तीन से चार गानों में नजर आ चुके हैं और साथ ही वह धुआंधार फिल्मों में भी बतौर हीरोइन यामिनी सिंह (YaminI Singh) को ही कास्ट कर रहे हैं. यूं तो आज हर कोई अपने परिवार वालों के साथ होली मनाते नजर आ रहे हैं लेकिन यामिनी सिंह ने आज दर्शकों को होली की बधाई अपने परिवार वालों के साथ तस्वीरें पोस्ट करते हुए नहीं बल्कि खेसारी लाल यादव के साथ रोमांटिक वीडियो शेयर करते हुए दी है . खेसारी लाल यादव और यामिनी सिंह का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
फैंस इंतजार तो खेसारी लाल यादव की पोस्ट का कर रहे थे लेकिन यामिनी सिंह ने अपनी पोस्ट से सबको हैरान कर डाला. आप देख सकते हैं यामिनी सिंह इस वीडियो में वाइट लहंगा चोली पहने नजर आ रही हैं साथ ही साथ खेसारी संग उनका डांस यकीनन आपका होली का जश्न दोगुना कर देगा. इस वीडियो को शेयर करते हुए यामिनी सिंह ने कैप्शन में लिखा होली में होली में आस बा मथुरा की ख़ुशबू , गोकुल का हार...वृंदावन की सुगंध , बरसाने की फुहार..राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार ...मुबारक हो आप सबको होली का त्योहार
बालों में गजरा लगाए हुए खेसारी लाल यादव के साथ ठुमके लगाती यामिनी सिंह का यह वीडियो इंटरनेट पर छा गया है. इन दोनों के चाहने वालों को इनकी केमिस्ट्री बेहद पसंद आ रही है. खेसारी लाल यादव और यामिनी सिंह का यह बीटीएस वीडियो उनके होली सॉन्ग का है. इस गाने का टाइटल होली में आस्था रखा गया है, जो हाल ही में यूट्यूब पर रिलीज हुआ है और रिलीज के साथ ही इस गाने ने धुआंधार रिकॉर्ड्स तोड़ बना डाले हैं.