Yamini Singh के साथ 'गरम गोदाम' में इश्क लड़ाते दिखे Khesari Lal Yadav, होली से पहले ही प्यार के रंग में भीग गए एक्टर
Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव और यामिनी सिंह का नया गाना सोशल मीडिया पर धूम मचाता नजर आ रहा है. इस गाने का टाइटल 'गरम गोदाम' रखा गया है.
![Yamini Singh के साथ 'गरम गोदाम' में इश्क लड़ाते दिखे Khesari Lal Yadav, होली से पहले ही प्यार के रंग में भीग गए एक्टर Khesari Lal Yadav And Yamini Singh Romantic Video song garam godam Going viral on internet Yamini Singh के साथ 'गरम गोदाम' में इश्क लड़ाते दिखे Khesari Lal Yadav, होली से पहले ही प्यार के रंग में भीग गए एक्टर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/18/f2634d7e16795c8d64201c08506ae2271676713923992354_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Khesari Lal Yadav And Yamini Singh Romantic Video song: काजल राघवानी से राहें जुदा करने के बाद खेसारी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री यामिनी सिंह के साथ हर दूसरे गाने में नजर आ रहे हैं. इन दिनों यामिनी सिंह और खेसारी लाल यादव की जोड़ी भोजपुरी जगत की टॉप मोस्ट लवेबल जोड़ियों में से एक है. खेसारी लाल यादव (Khesari Lal yadav) और यामिनी सिंह (Yamini Singh) ने हाल ही में होली से पहले अपना रोमांटिक वीडियो शेयर किया है जिसका टाइटल 'गरम गोदाम' रखा गया है. इस गाने ने रिलीज के साथ ही ट्रेंडिंग लिस्ट में अपनी जगह बना ली है. यूट्यूब पर यह गाना खूब सुना जा रहा है. 5 दिन से यह गाना ट्रेनिंग लिस्ट में नंबर चार पर अपनी जगह बनाए हुए है.
खेसारी का गरम गोदाम हुआ वायरल
खेसारी लाल यादव के इस गाने को 6 मिलियन से भी ज्यादा बार सुना जा चुका है. गरम गोदाम में यामिनी सिंह सफेद साड़ी पहने नजर आ रही हैं. उनकी यह सफेद साड़ी लाल रंग में रंग चुकी है. तो वही खेसारी लाल यादव भी प्यार के खुमार में डूबे नजर आ रहे हैं. 20 लाख से भी ज्यादा दर्शकों ने इस वीडियो पर लाइक का बटन दबाते हुए इस वीडियो को वायरल कर दिया है. यह गाना आप सारेगामा हम भोजपुरी नामक यूट्यूब चैनल पर जाकर सुन सकते हैं. खेसारी लाल यादव के साथ इस गाने में नेहा राज ने सुर से ताल मिलाए हैं.
खेसारी लाल यादव का यह गाना खूब धूम मचा रहा है. वीडियो में खेसारी और यामिनी सिंह ताबड़तोड़ रोमांस करते दिखाई दे रहे हैं। यामिनी सिंह की पतली कमरिया पर मर मिटे खेसारी को देख उनके चाहने वाले भी इस धुन पर झूमने पर मजबूर हो चुके हैं. खेसारी लाल यादव का डैशिंग लुक लाखों नौजवान लड़कियों के दिलों की धड़कने तेज कर रहा है. खेसारी लाल यादव के गाने के लिरिक्स भागीरथ पाठक ने लिखे हैं. इस गाने को म्यूजिक शुभम राज ने दिया है. यह वीडियो रिलीज के साथ ही सुपर डुपर हिट हो गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)