Anisha Pandey की खूबसूरती के कायल हुए खेसारी लाल यादव, वीडियो देख दीवाने हुए कदरदान
Bhojpuri News: वायरल हो रहे गाने का टाइटल 'दुई रुपया' है. खेसारी लाल यादव के साथ अनीशा पांडे ने इस गाने में अपनी अदाओं का जादू चलाया है.
![Anisha Pandey की खूबसूरती के कायल हुए खेसारी लाल यादव, वीडियो देख दीवाने हुए कदरदान Khesari Lal Yadav Antra Singh Dui Rupaiyan Bhojpuri Song 2022 Anisha Pandey की खूबसूरती के कायल हुए खेसारी लाल यादव, वीडियो देख दीवाने हुए कदरदान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/18/81f87d09067291dad163346f47bb82371663486993290354_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Khesari Lal yadav And Anisha Pandey Viral Video: खेसारी लाल यादव भोजपुरी जगत का गाना माना नाम है. खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के चाहने वाले उनको बड़े पर्दे पर हमेशा टॉप पर देखना चाहते हैं. उन्होंने भोजपुरी सिनेमा को कई सुपरहिट फिल्मों और गानों से नवाजा है. रोजाना खेसारी लाल यादव का कोई ना कोई गाना सोशल मीडिया पर तबाही मचाता नजर आता है.
खेसारी लाल यादव के गानों को सुन भोजपुरी सिनेमा के दर्शक खुशी से झूम उठते हैं. लंबे वक्त से दर्शकों के दिलों पर अपने प्यार का डंका बजाने वाले मशहूर अभिनेता खेसारी लाल यादव फिर एक बार अपने एक गाने के चलते सुर्खियों का हिस्सा बन चुके हैं. वायरल हो रहे गाने का टाइटल दुई रुपया रखा गया है. खेसारी लाल यादव के साथ अनीशा पांडे ने इस गाने में अपनी अदाओं का जादू चलाया है.
यूं तो पर्दे पर खेसारी लाल यादव ने कई बड़ी-बड़ी और नामचीन अभिनेत्रियों के साथ काम किया है, लेकिन खेसारी लाल यादव और अनीशा पांडे की केमिस्ट्री को दर्शकों ने अपने प्यार के रंग में रंग दिया है. वैसे ही पहली दफा नहीं है जो खेसारी लाल यादव और अनीशा की दमदार केमिस्ट्री फैंस को पसंद आई हो. इससे पहले भी अनीशा और खेसारी लाल यादव कई एल्बम में एक साथ भोजपुरी तड़का लगाते दिखे हैं.
खेसारी लाल यादव के इस गाने को आप आदिशक्ति फिल्म्स पर सुन सकते हैं. इस गाने ने व्यूज के सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए दर्शकों को अपनी धुरी पर नचा डाला है. देखते ही देखते इस गाने ने 199 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है. लाखों दर्शकों ने इस वीडियो पर लाइक और कमेंट की बरसात करते हुए खेसारी और अनीशा की केमिस्ट्री को नंबर वन बताया है.
यह भी पढ़ें
Bigg Boss 16 का हिस्सा बन सकती हैं पुरानी ‘गोपी बहू’, इस खूबसूरत हसीना को भी मिला ऑफर!
अब यहां नजर आएगी इमली और आर्यन की रोमांटिक जोड़ी, जारी हुआ नये प्रोजेक्ट का फर्स्ट लुक
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)