Bhojpuri Song: वीडियो कॉल पर अपनी लवर से बातें करते दिखे खेसारी लाल यादव, रोमांटिक वीडियो वायरल
Bhojpuri News: खेसारी लाल यादव और यामिनी सिंह का यह गाना जेपी स्टार म्यूजिक भोजपुरी पर सुन सकते हैं. खेसारी लाल यादव के साथ इस गाने में अंतरा सिंह प्रियंका की सुरीली आवाज सुनने को मिल रही है.
Khesari Lal Yadav Viral Bhojpuri Song loved By Fans: भोजपुरी जगत में मेगास्टार खेसारी लाल यादव ने दर्शकों के बीच अपनी दमदार आवाज और लाजवाब अभिनय के दम पर एक अलग पहचान बनाई है. खेसारी लाल यादव की दमदार पर्सनैलिटी की दुनिया दीवानी है. खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने भोजपुरी सिनेमा को घर-घर पहुंचाया है. भोजपुरी सिनेमा से लेकर छोटे पर्दे तक अपनी अदाकारी की धाक जमाने वाले खेसारी की तगड़ी फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है. आए दिन सोशल मीडिया पर खेसारी लाल यादव के हजारों गाने वाले होते नजर आते हैं .जिस तरह पहले पंजाबी गानों की धूम मचा करती थी तो वहीं इन दिनों फिल्मी पार्टियों में भोजपुरी गानों की गूंज सुनाई देती है. और इस पार्टी में जब तक खेसारी लाल यादव के गाने न बजें तो उस पार्टी का मजा फीका सा लगता है. बीते काफी वक्त से सोशल मीडिया पर खेसारी लाल यादव और यामिनी सिंह का एक गाना खूब वायरल हो रहा है.
वायरल हो रहे इस गाने का टाइटल डबल चोटी रखा गया है. वैसे खेसारी लाल यादव के साथ कई हसीनाओं ने बड़े पर्दे पर काम किया है. लेकिन खेसारी लाल यादव और यामिनी सिंह की जोड़ी जब भी किसी गाने में एक साथ नजर आती है तो यह जोड़ी सोशल मीडिया पर बवाल मचा देती है. दोनों की दमदार केमिस्ट्री पर दर्शकों ने बेशुमार प्यार लुटाया है. इस गाने पर 28 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज देखने को मिल रहे हैं.
खेसारी लाल यादव और यामिनी सिंह का यह गाना जेपी स्टार म्यूजिक भोजपुरी पर सुन सकते हैं. खेसारी लाल यादव के साथ इस गाने में अंतरा सिंह प्रियंका की सुरीली आवाज सुनने को मिल रही है. इस शानदार गाने के लिरिक्स रजनीश चौबे ने लिखे हैं. इस गाने का म्यूजिक छोटे रावत ने दिया है. यह गाना देखते-देखते सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो गया है.
अचानक बॉलीवुड को अलविदा कह गई थीं 90 के दशक की एक्ट्रेस Shilpa Shirodkar, अब रहती हैं यहां!
स्ट्रगल के दिनों में डांस टीचर रह चुकी हैं Nora Fatehi, दिशा पटानी को सिखाती थीं डांस